'सपा पिछड़ों को डिप्टी CM तक नहीं बनाती'...OP राजभर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
कन्नौज में पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी दलितों अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट लेती है लेकिन सरकार में रहते हुए पिछड़ों को डिप्टी सीएम तक नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि सपा केवल एक जाति की पार्टी है। राजभर ने जीएसटी स्लैब में बदलाव को 140 करोड़ लोगों के लिए राहत बताया।

संवाद सहयोगी, कन्नौज। पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी दलितों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट लेती है, लेकिन प्रदेश में सरकार रहते पिछड़ों को डिप्टी सीएम तक नहीं बनाया। सपा सिर्फ एक जाति की पार्टी है। वह रविवार सुबह नगर के मुहल्ला गणेश चौधरी में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
रविवार सुबह करीब 11 बजे लखनऊ से एटा जाते समय ओम प्रकाश राजभर गणेश चौधरी मुहल्ला स्थित अपनी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कानपुर मंडल प्रतिनिधि सुरजीत के आवास पहुंचे। यहां पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दलितों, अति पिछड़ों और मुसलमानों का सपा सिर्फ वोट लेना जानती है।
बंजारा समाज का कोई विधायक नहीं
प्रदेश में बंजारा समाज का कोई विधायक नहीं है। यह बेहद अफसोस की बात है। जीएसटी स्लैब में बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश के 140 करोड़ लोगों को राहत मिल रही है।
देश में इस समय संविधान का राज है। लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल ने संविधान से खिलवाड़ किया था, इसलिए उन्हें जेल जाना पड़ा। प्रदेश में जल्द त्रिस्तरीय चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग प्रत्याशी को सिंबल आवंटित कर चुनाव संपन्न कराएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।