Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंग्सटर नवाब सिंह यादव को बांदा और उसके भाई नीलू को कौशांबी जेल किया गया शिफ्ट, CO की रिपोर्ट के बाद एक्शन

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 11:42 AM (IST)

    Nawab Singh Yadav कन्नौज जेल में गैंगस्टर नवाब सिंह और उनके भाई नीलू यादव से अवैध रूप से समर्थकों की मुलाकात का मामला सामने आने के बाद दोनों भाइयों को अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि दोनों भाइयों से दूसरे बंदियों के नाम की पर्ची बनवाकर समर्थक और करीबी रोज मुलाकात करते थे।

    Hero Image
    गैंग्सटर नवाब सिंह यादव को बांदा और उसके भाई नीलू को कौशांबी जेल किया गया शिफ्ट

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। शासन के निर्देश पर गैंग्सटर पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह को बांदा और उसके छोटे भाई नीलू यादव को कौशांबी जेल शनिवार तड़के भेज दिया गया। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में बंद दोनों भाइयों से दूसरे बंदियों के नाम की पर्ची बनवाकर समर्थक व करीब रोज मुलाकात करते थे। यह बात एक अधिवक्ता की शिकायत पर सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट में सामने आई थी। यह जांच रिपोर्ट शासन को भेजे जाने के बाद कार्रवाई हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अगस्त 2024 की रात पुलिस ने अड़गापुर गांव निवासी कन्नौज सदर के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को उसके डिग्री कालेज से 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था। नवाब सिंह के पास पीड़िता को उसकी बुआ लेकर पहुंची थी। इससे पुलिस ने पीड़िता की बुआ को सहयोग करने और नवाब सिंह के भाई नीलू यादव को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपितों पर गैंग्सटर की कार्रवाई की गई।

    फर्जी पर्ची पर हो रही थी मुलाकात

    आठ मार्च को शहर के मुहल्ला डाक बंगला सरायमीरा निवासी अधिवक्ता अरविंद चौहान ने एसपी विनोद कुमार से शिकायत की थी कि नवाब सिंह और उसके भाई नीलू से रोजाना बड़ी संख्या में समर्थक जिला जेल पहुंच कर मुलाकात करते हैं।

    एसपी के आदेश पर सीओ सिटी कमलेश कुमार ने मामले की जांच की, तो जेल के सीसी कैमरे के फुटेज में आठ मार्च को नवाब सिंह और नीलू से 70 से अधिक समर्थक मुलाकात करते दिखाई दिए। जिन बंदी और कैदियों से कोई मिलने नहीं जाता है यह लोग उनके नाम की फर्जी पर्ची कटवा कर जेल में दोनों भाइयों से मिलते थे।

    21 मार्च को दैनिक जागरण ने इस खबर को कन्नौज जेल में खेल...पर्ची किसी और के नाम की, मुलाकात होती गैंग्सटर नवाब सिंह से शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस बीच डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व एसपी विनोद कुमार ने सीओ सिटी कमलेश कुमार की जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। इसके बाद शासन के निर्देश पर शनिवार तड़के करीब पांच बजे सीओ सिटी कमलेश कुमार, गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे और तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ जेल पहुंचे।

    कड़ी सुरक्षा में बांदा और कौशांबी जेल किया गया शिफ्ट

    कड़ी सुरक्षा में नवाब सिंह यादव को बांदा जेल और नीलू यादव को कौशांबी जेल भेज दिया गया। डीएम शुभ्रान्त कुमार ने बताया कि जेल में दोनों भाइयों से अवैध ढंग से समर्थकों की मुलाकात होती थी। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इससे शासन के निर्देश पर दोनों का प्रशासनिक स्थानांतरण किया गया है।

    एसपी विनोद कुमार का कहना है कि गैंग्सटर भाइयों से जेल में अन्य बंदी-कैदियों को असुविधा होती थी। इससे जेल की सुरक्षा को भी खतरा था। इसके चलते शासन के निर्देश पर दोनों भाइयों को अलग-अलग जेलों में भेजा गया है। वहीं जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम का कहना है कि आला अधिकारियों के निर्देश का पालन किया गया है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 320 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, 3700 वर्ग मीटर जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण

    comedy show banner
    comedy show banner