'15 दिन के अंदर पत्नी को तलाक नहीं दिया तो मार दूंगा गोली', बदमाश ने घर में घुसकर सीने पर ताना तमंचा
कन्नौज के कुंअरपुर जनू गांव में मोहित तिवारी नामक युवक ने अनूप चतुर्वेदी के घर में घुसकर उसकी पत्नी को तलाक देने की धमकी दी। विरोध करने पर तमंचा सीने पर रखकर जान से मारने की धमकी दी और घर में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, कन्नौज । युवक ने पति के सीने में तमंचा लगाकर पत्नी को तलाक देने के लिए धमकाया। 15 दिन में तलाक न देने पर पति को जान से मारने की धमकी देकर घर में तोड़फोड़ की। पुलिस ने वारदात के पांच दिन बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के ग्राम कुंअरपुर जनू निवासी अनूप चतुर्वेदी पुत्र सुशील चतुर्वेदी ने बताया कि उनके गांव का मोहित तिवारी अपराधिक किस्म का है। युवक उनकी गैर मौजूदगी में उनके घर पर आता-जाता था। 30 अगस्त की रात साढ़े नौ बजे उसने अपनी गाय को देखने के लिए व बाहर खड़ी साइकिल को अंदर करने के लिए कुंडी खोलकर दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद था।
साथियों के साथ कुंडी खोलकर घर के अंदर घुसा
कुछ देर में मोहित तिवारी अपने दो अज्ञात साथियों के साथ कुंडी खोलकर घर के अंदर घुस आया। विरोध करने पर वह अभद्रता करने लगा और पत्नी को तलाक देने के लिए कहने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपित ने तमंचा निकालकर उसके सीने पर लगा दिया।
आरोपित ने 15 दिन में पत्नी को तलाक न देने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी। इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर घर में तोड़फोड़ की। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग आ गए तो आरोपित पत्नी को तलाक न देने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।