Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी उपचुनाव में स्टार प्रचारक सपा विधायक की कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी, कंटेनर ट्रक ने मारी टक्कर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 01:19 PM (IST)

    कौशांबी की सपा विधायक लखनऊ से प्रचार के लिए कार से मैनपुरी जा रही थीं। कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ट्रक ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। हादसे में चालक और सुरक्षा गार्ड घायल हुए हैं।

    Hero Image
    आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज में हादसा हुआ है।

    कन्नौज, जागरण संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर की टक्कर से सपा विधायक की कार डिवाइडर क्रास करते हुए विपरीत लेन में पलट गई। हादसे में सपा विधायक बाल बाल बच गईं, जबकि सुरक्षा गार्ड समेत पांच लोग मामूली घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी की चायल विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक पूजा पाल लखनऊ 3जी पार्क रोड स्थित सरकारी आवास से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए जा रही थीं। उपचुनाव में पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है। उनके साथ फार्च्यूनर कार में सुरक्षा गार्ड एचसीपी हरिशंकर यादव, कृपा शंकर दुबे, कांस्टेबल सौरभ कुमार, शिवव्रत पाल थे और चालक मुकेश यादव थे।

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तिर्वां कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास रविवार सुबह 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर की जाली को तोड़ते हुए विपरीत लेन में जाकर पलट गई। हादसे में सपा विधायक बाल बाल बच गईं, जबकि अन्य सवार लोग घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

    दुर्घटनाग्रस्त कार को फगुआ भट्ठा स्थित टोल प्लाजा के पास खड़ा कराया गया है। हादसे की जानकारी पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी अरविंद कुमार, सीओ शिव प्रताप सिंह पहुंच गए। तिर्वा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए और कार्यकर्ता शिवा पाल की कार से सपा विधायक इंदरगढ़ स्थित पूर्व राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल के आवास त्रिलोकपुर चली गईं। सीओ ने बताया कि सपा विधायक सुरक्षित हैं, चालक और एक कांस्टेबल को चोट आई है। उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है।