लाइनमैन व एसएसओ को दो माह से नहीं मिली सैलरी, शिकायत करने पर मिल रही हटाने की धमकी
शेखपुर बिजली उपकेंद्र के लाइनमैन और एसएसओ को दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। वेतन के बारे ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, विशुनगढ़। शेखपुर में बिजली के उपकेंद्र में तैनात लाइनमैन व एसएसओ को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इससे उनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। वेतन की जानकारी करने का प्रयास करने पर उनको नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है। कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर कार्य न करने की चेतावनी दी है।
लाइनमैन व एसएसओ ने बुधवार को अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा। इसमें कहा गया कि सभी लाइनमैन व एसएसओ दो माह से अपने वेतन का इंतजार कर रहे हैं। पहले उनको एक-दो दिन में वेतन आने का आश्वासन दिया गया लेकिन अब अकाउंटेंट उनको कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। उनको प्रति माह नौ हजार वेतन मिलता है, जिसमें पांच हजार आने-जाने में पेट्रोल में खर्च हो जाता है।
अब वेतन की जानकारी करने पर उनको नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है। लाइनमैन व एसएसओ ने वेतन न मिलने पर कार्य न करने की भी चेतावनी दी है। इस दौरान अखिलेश, उपेंद्र, सचि, रोहित सिंह, प्रदीप, अमित कुमार, नैतिक पांडेय, मोहित, साहब सिंह व पवन मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।