Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र संसद से होता नेतृत्व क्षमता का विकास : डा.मीरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 09:28 PM (IST)

    छात्र संसद से होता नेतृत्व

    Hero Image
    छात्र संसद से होता नेतृत्व क्षमता का विकास : डा.मीरा

    छात्र संसद से होता नेतृत्व क्षमता का विकास : डा.मीरा

    जागरण संवाददाता, कन्नौज : छात्र संसद से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। भविष्य में वह किसी भी क्षेत्र में रहें, इससे उनमें निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है और लोगों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं। यह बात शहर के मकरंदनगर स्थित कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय की व्यवस्थापक डा. मीरा वर्मा ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद गुप्त ने की। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के कोषाध्यक्ष विवेक भारद्वाज रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण बाजपेयी किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्या भारती देश के कोने-कोने में संचालित विद्या मंदिर के माध्यम से बच्चों को संस्कारित शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय में अनुशासन अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, ओजस्वी भाषण एवम छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टिकोण से छात्र संसद का गठन किया जाता है। विद्यालय की प्रधानमंत्री वंशिका श्रीवास्तव को प्रबंधक डा. मीरा वर्मा ने शपथ दिलाई। उप प्रधानमंत्री भैया को विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद गुप्त ने शपथ दिलाई। अनुशासन प्रमुख नैतिक मिश्रा को कोषाध्यक्ष विवेक भारद्वाज जी ने शपथ दिलाई और पूरे मंत्रिमंडल को विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण बाजपेयी ने शपथ दिलाई। इसके पश्चात भाषण प्रधानमंत्री वंशिका श्रीवास्तव के द्वारा रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के आचार्य कृष्णकांत मिश्र ने किया। इस दौरान कई अभिभावक व आचार्य उपस्थित रहे।