Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा क्यों किया? पकौड़ी बना रही थी पत्नी, पति ने चाकू से काट दिया गला; पेट और पीठ पर भी दिए घाव

    Updated: Tue, 20 May 2025 07:41 PM (IST)

    कन्नौज में एक नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी पर ताड़ की फली काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। पत्नी आंगन में पकौड़ी बना रही थी तभी पति ने उस पर हमला किया और उसकी गर्दन काट दी। पड़ोसियों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पकौड़ी बना रही पत्नी का चाकू से काटा गला, हालत गंभीर

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। शराब के नशे में धुत युवक ने अमानवीय घटना को अंजाम दिया। परिवार के युवक से अक्सर बात करने से भड़के युवक ने पकौड़ी बना रही पत्नी पर ताड़ की फली काटने वाले चाकू से हमला कर गर्दन काट दी। इसके बाद पेट और पीठ पर आठ घाव कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को देखकर युवक फरार हो गया। जिला अस्पताल में महिला का प्राथमिक उपचार कर ब्लड चढ़ाने के बाद एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

    सदर कोतवाली के गांव बक्सपुर्वा निवासी आकाश का सोमवार की रात करीब 11 बजे 35 वर्षीय पत्नी सोनी देवी से विवाद हुआ था। परिवार के लोगों ने दोनों को शांत करा दिया था। इससे आकाश खेतों की ओर चला गया था। दूसरे दिन मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पत्नी सोनी आंगन में चूल्हे पर पकौड़ी बना रही थीं।

    इस दौरान आकाश शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा और पत्नी को गाली देने लगा। विरोध करने पर ताड़ पेड़ की फली काटने वाले चाकू से हमल कर कर दिया। चाकू के हमले से सोनी का गला कट गया। इसके बाद दौड़ा-दौड़ा कर उसने पीठ-और पेट में चाकू से सात घाव कर दिए।

    चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को देखकर आकाश फरार हो गया। इधर परिवार के लोगों ने सोनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने सोनी का प्राथमिक उपचार किया। अधिक खून बह जाने पर तत्काल ब्लड चढ़ाते हुए एलएलआर अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। वहीं शाम को पुलिस ने दबिश देकर आकाश को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पत्नी परिवार के ही एक युवक से अक्सर बात करती है। इससे आक्रोशित होकर उसने नशे में पत्नी पर हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायल सोनी के मामा विवेक कुमार की तहरीर पर आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    गर्दन हिलाने पर निकलता खून, होगी सर्जरी

    घायल सोनी के गर्दन हिलाने पर खून निकलने लगता है। इससे सिर को कंधों से बांधकर उसे आक्सीजन सपोट देकर कानपुर भेजा गया है। एलएलआर अस्पताल में गर्दन की सर्जरी की जाएगी। चिकित्सकों का कहना है कि सर्जरी होने के बाद ही सोनी की हालत में सुधार आएगा।