Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुनाल मिस्टर और सुमइया नाज बनीं मिस फ्रेशर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Nov 2021 07:07 PM (IST)

    संवाद सहयोगी छिबरामऊ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रस्तुति देकर अतिथियों सहित सहपाठि

    Hero Image
    कुनाल मिस्टर और सुमइया नाज बनीं मिस फ्रेशर

    संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रस्तुति देकर अतिथियों सहित सहपाठियों का ध्यान प्रतिभागियों ने अपनी ओर आकर्षित किया। ऐसे में कुनाल गुप्ता को मिस्टर फ्रेशर एवं सुमइया नाज को मिस फ्रेशर चुना गया। दोनों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साई मीर कालेज आफ फार्मेसी में रविवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिबरामऊ के चिकित्साधिकारी डा. दिवाकर श्रीवास्तव, डा. सुभाष चंद्रा, सीएमओ आफिस फर्रुखाबाद के मलेरिया इंस्पेक्टर डा. नरजीत कटिहार, सौ शैया अस्पताल छिबरामऊ के चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक कटिहार, संस्थापक डा. जितेंद्र सिंह एवं निदेशक डा. अनीता रंजन ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। भगवान गणेश व मां सरस्वती की वंदना की गई। छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य व वेशभूषा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। नृत्य प्रतियोगिता में नितिन भारद्वाज ने प्रथम, आबिदा ने द्वितीय एवं वंशिका गुप्ता ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। गायन में अनुपम चतुर्वेदी ने प्रथम, अचल व प्रियांशी ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं शिवम शर्मा ने तीसरा पुरस्कार पाया। वेशभूषा प्रतियोगिता में सगीर अहमद व नरगिस रजा को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्राचार्य डा. अर्पित कटियार, सौरभ कटियार, डा. राजीव द्विवेदी, डा. चक्र सिंह यादव, खुशबू वर्मा, कंचनलता गुप्ता, रोली शाक्य, प्रशासनिक अधिकारी शशिभूषण सिंह मौजूद रहे।

    ----------------

    यह किए गए पुरस्कृत

    शत प्रतिशत उपस्थिति पर अभिषेक कुमार को पुरस्कृत किया गया। वहीं सत्र 2019-20 में बी फार्मा फ‌र्स्ट ईयर में टापर अलशिफा सिद्दीकी प्रथम स्थान, दीपा राजपूत को द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्रतिमा शाक्य, 2020-21 में बी-फार्मा प्रथम में टापर आर्यन जिदल को प्रथम स्थान पर, अभय गुप्ता को द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कन्हैयालाल सहित सत्र 2020-21 में बी फार्मा सेकंड ईयर में टापर रही सुजाता को स्थान पर, दीपा राजपूत को द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्रतिभा शाक्य के अलावा सत्र 2020-21 में डी फार्मा प्रथम में टापर दीप्ति शाक्य प्रथम स्थान पर, रजत शाक्य द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्रांशु सिंह सेंगर को ट्राफी व चेक देकर सम्मानित किया गया।