Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता पूछने के बहाने खुलवाया गेट, महिला को बेहोश कर 15 लाख की नकदी-जेवर उड़ाकर ले गए चोर

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:47 PM (IST)

    कन्नौज के सौरिख में पता पूछने के बहाने तीन चोरों ने एक महिला को नशीला स्प्रे छिड़ककर बेहोश कर दिया और 15 लाख के जेवर और नकदी लूट ली। महिला की बेटी के जगाने पर घटना का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    महिला को बेहोश कर जेवर-नकदी चोरी। जागरण

    संवाद सूत्र, कन्नौज । पता पूछने के बहाने गेट खोलते ही तीन चोरों ने महिला पर नशीला स्प्रे छिड़क दिया। महिला के बेहोश होते ही घर में घुसे चोरों ने 15 लाख के जेवर और नकदी पार कर दी। एक कमरे में सो रही बेटी के जगाने पर बेसुध महिला ने शोर मचाकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने चोरों की तलाश में छानबीन शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरिख कस्बा के मुहल्ला गांधी नगर निवासी प्रशांत उर्फ राम लखन पुत्र बादशाह यादव निजी महेंद्र बालिका इंटर कालेज में पढ़ाते हैं। शुक्रवार को स्कूल का अवकाश होने के कारण वह सुबह करीब साढ़े छह बजे अगौस इंदरगढ़ बाइक से रिश्तेदार के घर गए थे। वहीं 15 वर्षीय बेटा सिटी चिल्ड्रेंस स्कूल छिबरामऊ पढ़ने चला गया।

    घर में उनकी 12 वर्षीय बेटी सौम्या कमरे में सो रही थी। पत्नी पत्नी शीला रोजाना की तरह सुबह सात बजे गृहस्थी का काम निपटा रहीं थीं। इस दौरान पैदल पहुंचे तीन चोरों ने उनका गेट खुलवाया। जरूरी काम से एक व्यक्ति का पता पूछने का बहाना बनाते हुए गेट खटकाया। इससे अंदर से जैसे ही शीला ने गेट खोला, तो एक चोर ने चेहरे पर नशीला स्प्रे डाल दिया। इससे शीला बेहोश गई।

    अंदर से गेट बंद कर दिया वारदात को अंजाम

    इसके बाद तीनों चोर घर में दाखिल हुए और अंदर से गेट बंद कर लिया। करीब आठ बजे तक चोरों ने सेफ और बक्सा तोड़कर दो सोने के हार, दो सोने की चैन, चार सोने की चूड़ी और एक अंगूठी जिनकी कीमत करीब 14 लाख चोरी कर लिए। इसके अलावा अलमारी में रखे एक लाख रुपये नकद उठा लिए। इससे पहले की शीला को होश आ पाता कि चोर मुख्य गेट के पास लगे छोटे गेट को खोलकर फरार हो गया। करीब साढ़े आठ बजे सोकर उठी सौम्या ने बेसुध मां को जगाया।

    इससे होश में आते ही शीला ने शोर मचाया, तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। फोन पर वारदात की जानकारी मिलने पर प्रशांत भी रिश्तेदार के घर से लौट आए। एसपी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर बेटी सौम्या से जानकारी ली।

    पीड़िता शीला ने बताया कि सरेआम चोरों ने घर से 15 लाख की चोरी को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी जयंती प्रसाद ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner