Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घर से निकल आए... साथ ले चलो वरना जान दे देंगे', मना करने पर फंदे पर लटक गई 15 साल की लड़की

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 06:56 PM (IST)

    कन्नौज में एक किशोरी ने युवक के साथ चलने से इनकार करने और आत्महत्या करने के लिए उकसाने पर आत्महत्या कर ली। किशोरी ने युवक को फोन किया और साथ चलने के ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। हम अपने घर से निकल आए। तुम भी आ जाओ। हम इंतजार कर रहे हैं। युवक ने साथ चलने के लिए किशोरी से आनाकानी की, तो खुदकुशी करने की बात कही।

    युवक ने गुस्से में खुदकुशी करने के लिए किशोरी से कह दिया था। क्षुब्ध हो किशोरी अपने स्वजन के सामने वापस नहीं गई और फंदे से लटक कर जान दे दी थी। आरोपित ने पूछताछ के दौरान पुलिस को घटना के संबंध में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा दो दिसंबर की रात को अपने घर से निकल गई थी। तीन दिसंबर की सुबह पिता ने पूराराय गांव निवासी अभिषेक राजपूत पर बेटी को बहलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसी दिन शाम सात बजे गांव के बाहर एक आश्रम में बरगद के पेड़ पर 20 फीट ऊंचे फंदे से शव लटकता मिला था।

    पुलिस की छानबीन में किशोरी की जेब से मोबाइल फोन मिला था। पुलिस ने आरोपित अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपित ने बताया कि किशोरी ने मोबाइल फोन पर बात की थी और साथ चलने के लिए बोली थी।

    साथ ले जाने से इन्कार कर दिया था और गुस्से में खुदकुशी करने के लिए बोल दिया था। यह बात किसी को नहीं बताई और उसने खुदकुशी कर ली। सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही दोषी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।