कन्नौज में स्टाफ नर्स की नौकरी के नाम पर युवती के साथ धोखाधड़ी, जालसाज ने ठग लिए 30 हजार
कन्नौज में एक युवती को स्टाफ नर्स की नौकरी का झूठा वादा करके 30 हजार रुपये ठग लिए गए। ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का लालच देकर युवती से पैसे लिए और फिर गायब हो गए। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-1763631330980.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, कन्नौज। स्टाफ नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन जालसाज ने अनाथ युवती को ठगी का शिकार बनाया। आवेदन के बाद युवती को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 30 हजार रुपये खाते में डला लिए। पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
नसरापुर निवासी अमृता पुत्री स्वर्गीय लाखन सिंह ने एसपी विनोद कुमार को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि उसने नर्सिंग कोर्स किया है। कई साल पूर्व उसके माता-पिता का निधन हो गया है। इसलिए वह घर में अकेले रहती है।
दो नवंबर को उसने इंटरनेट पर स्टाफ नर्स की भर्ती का फार्म देखकर आवेदन किया था। इसके बाद एक युवक का फोन आया और लखनऊ के अस्पताल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 30 हजार रुपये ठग लिए।
नौकरी के लालच में उसने जेवर बिक्री कर यह रकम जुटाई थी। ठगी के बाद वह सदमे में है। एसपी ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।