Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज में सैलून संचालक ने थूक लगाकर किया मसाज, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने बुलडोजर से तुड़वाई गुमटी

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 11:59 AM (IST)

    Kannauj Viral Video कन्नौज में थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित सैलून संचालक यूनुस सलमानी उर्फ बोरा को गिरफ्तार कर लिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रशासन ने बुलडोजर से तुड़वाई गुमटी (फोटो- जागरण)

    संवाद सूत्र, तालग्राम (कन्नौज)। ग्राहक के भरोसे का खून होने का एक और वीडियो बुधवार को प्रचलित हुआ। सैलून पर आने वालों के चेहरे की मसाज थूक लगाकर करने का वीडियो बुधवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ। वीडियो तालग्राम कस्बे में सैलून चलाने वाले मूक-बधिर मोहम्मद यूनुस सलमानी उर्फ बोरा द्वारा बनाया गया था। तालग्राम पुलिस ने एसपी के निर्देश पर शाम को मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने देर रात सड़क पर अतिक्रमण कर रखी उसकी लकड़ी की गुमटी को बुलडोजर (बैकहो लोडर) से तुड़वा दिया। तालग्राम के छिबरामऊ बस स्टाप पर जेरकिला निवासी यूनुस उर्फ यूसुफ की गुमटी में सैलून है।

    थूक लगाकर चेहरे पर कर रहा था मसाज

    बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर उसके सैलून का एक वीडियो प्रचलित हुआ, जिसमें दिख रहा है कि एक ग्राहक आंखें बंद किए है और यूनुस थूक लगाकर उसके चेहरे की मसाज कर रहा है। वीडियो उसने खुद बनाया। वीडियो प्रचलित होने पर स्थानीय लोग भड़क गए, उसके सैलून पर पहुंचे तो देखा वह ताला बंद करके फरार है।

    विश्व हिंदू परिषद के विभाग सहमंत्री पंकज मिश्रा ने पदाधिकारियों के साथ एसपी अमित कुमार आनंद से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आशू तिवारी ने विश्वासघात पर आक्रोश जताया। एसपी के निर्देश पर तालग्राम पुलिस ने जन भावनाओं को आहत करने की रिपोर्ट दर्ज करके यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: सैलून संचालक ने थूक लगाकर किया मसाज, वीडियो वायरल होने पर पुलिस पकड़कर ले गई थाने

    इसे भी पढ़ें: कन्नौज में बढ़ सकती हैं भाजपा की मुश्किलें, सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बनाई तैयारी