Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannauj News : ग्रामीणों को दी बुलडोजर से घर गिराने की धमकी, कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक ने की कार्रवाई की मांग

    कन्नौज में ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार सरकारी जमीन पर बने घरों को गिराने की धमकी देकर पैसे मांगे जा रहे हैं। तिर्वा के विधायक कैलाश राजपूत के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।

    By amit kuswaha Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:55 PM (IST)
    Hero Image
    बुलडोजर की धमकी पर ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक। जागरण

    जागरण संवाददाता, कन्नौज । रिश्वत न देने पर सरकारी भूमि पर बने मकानों पर बुलडोजर चलाने की धमकी देकर अब राजस्व अधिकारी जेब गर्म कर रहे हैं। राजस्व टीम के अधिकारियों द्वारा रुपये मांगने की ग्रामीणों ने तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत से शिकायत की। इस पर वह ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिर्वा तहसील के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय के करीब 20 ग्रामीणों के साथ गुरुवार को तिर्वा से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत कलेक्ट्रेट पहुंचे।

    60 साल से मकान बनाकर रह रहे

    यहां विधायक ने जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को बताया कि ग्रामीणों की शिकायत है कि वह करीब 60 साल से सरकारी भूमि पर मकान बनाकर रह रहे हैं। तिर्वा तहसील से पहुंची राजस्व टीम ने ग्रामीणों से 10-10 हजार रुपये की मांग की है। रुपये न देने पर मकानों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी है।

    इससे ग्रामीण दहशत में हैं। रुपये न मिलने पर कुछ ग्रामीणों की 15 लाख तक की आरसी भी काटी है। जबकि मुख्यमंत्री की मंशा है कि किसी भी गरीब व्यक्ति के मकान पर बुलडोजर नहीं चलेगा। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।