Kannauj News : एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकराई, चार लोगों की मौत, ड्राइवर को नींद आने से हुआ दर्दनाक हादसा
UP Road Accident हादसे में कृष्ण मुरारी व आशा देवी समेत चार लोगों की मौत हो गई। दो लोगों के नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है। साथ ही सन्नम व रामजीवन समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है

कन्नौज, जागरण ऑनलाइन टीम : औरैया के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कृष्ण मुरारी अपनी पत्नी 52 वर्षीय आशा देवी, 15 वर्षीय पुत्री शबनम, 19 वर्षीय पुत्र रामजीवन समेत सात लोगों के साथ एक दिन पूर्व लखनऊ अपनी रिश्तेदारी शादी में गए थे।
सोमवार दोपहर बाद दो बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 195 किमी प्वाइंट पर कोतवाली क्षेत्र के सिकरोरी गांव के सामने कार चालक को नींद आ गई। इससे कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
हादसे में कृष्ण मुरारी व आशा देवी समेत चार लोगों की मौत हो गई। दो लोगों के नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है। साथ ही सन्नम व रामजीवन समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।