Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannauj News: नोडल अधिकारी ने PHC का किया निरीक्षण, 33 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा आरोग्य मेले का आयोजन

    By Rahul KumarEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 06:30 AM (IST)

    Kannauj News- नोडल अधिकारी ने बताया कि मेले में लोगों की सेहत की जांच की गई। इसमें 1466 मरीजों को लाभान्वित किया गया। जिसमें 605 पुरुष 554 महिला व 307 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई।

    Hero Image
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।

    जागरण संवाददाता, कन्नौज: जिले में तीन शहरी और 33 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। नोडल अधिकारी ने कई पीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर सुधार करने के निर्देश दिए। मेले में मरीजों की कोरोना की जांच व लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जनपद में प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोडल अधिकारी डा. एसके सिंह ने प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंटी समेत कई केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा अन्य एसीएमओ ने केंद्रों का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने बताया कि मेले में लोगों की सेहत की जांच की गई। इसमें 1,466 मरीजों को लाभान्वित किया गया। जिसमें 605 पुरुष, 554 महिला व 307 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। 

    282 मरीजों की कोरोना जांच हुई। 96 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में परिवार नियोजन के बारे में जानकारी व सलाह दी गई तथा परिवार नियोजन के साधनों का भी वितरण किया गया। प्रत्येक केंद्र पर चिकित्सकों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। 

    मेले में मिलीं ये सुविधाएं

    • बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
    • गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
    • दवा और सभी पैथोलाजी की जांचें
    • निशुल्क सैनेटरी नैपकिन का वितरण
    • नसबंदी के लिए पंजीकरण
    • आंखों की निशुल्क जांच
    • क्षय रोग यानि टीबी की जांच
    • परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का वितरण

    इन पर भी रहा फोकस

    गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म-मृत्यु पंजीकरण - तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श।

    comedy show banner
    comedy show banner