Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannauj News: कन्नौज में सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 20 लाख के जेवर और नकदी लूटी, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sat, 06 Jan 2024 12:42 AM (IST)

    दुकान बंद करके पिता और छोटे भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे सर्राफ को तमंचे से गोली मारकर बदमाश करीब 20 लाख के जेवर-नकदी लूट ले गए। गोली लगने से घायल सर्राफ को पिता और भाई गुरसहायगंज सीएचसी लेकर पहुंचे। नाजुक हालत देखकर डाक्टर ने वहां से कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    Kannauj News: कन्नौज में सर्राफ की गोली मारकर हत्या।

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। दुकान बंद करके पिता और छोटे भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे सर्राफ को तमंचे से गोली मारकर बदमाश करीब 20 लाख के जेवर-नकदी लूट ले गए। गोली लगने से घायल सर्राफ को पिता और भाई गुरसहायगंज सीएचसी लेकर पहुंचे। नाजुक हालत देखकर डाक्टर ने वहां से कानपुर रेफर कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया गया। मलिकपुर से समधन आने के दौरान हुई वारदात की जानकारी पर एसपी अमित कुमार ने मातहतों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पड़ताल की, तो सामने आया है कि बाइक सवार दो बदमाश दुकान से ही उनका पीछा कर रहे थे। जेवर-नकदी भरा झोला लूटने के बाद मलिकपुर कस्बे की ओर ही भाग गए।

    यह है पूरा मामला

    गुरसहायगंज कोतवाली के समधन के मोहल्ला दारा सराय निवासी 25 वर्षीय अय्याज खान की मलिकपुर में सराफा दुकान है। दुकान पर पिता नायाब खान और छोटे भाई कासिद के साथ दुकान पर जाते थे। 

    शुक्रवार शाम छह बजे रोजाना की तरह दुकान बंद कर तीनों बाइक से घर आ रहे थे। फर्रुखाबाद-गुरसहायगंज मार्ग पर संतोषा गांव के सामने राजकीय इंटर कॉलेज के पास पीछे से आए बदमाशों ने बाइक चला रहे अय्याज के बाएं कंधे में तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही बाइक अनियंत्रित हुई और तीनों सड़क किनारे झाड़ियों में गिर गए।

    झोले में रखी थी सोना, चांदी और नकदी 

    बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देते हुए अय्याज से जेवर-नकदी से भरा झोला छीन लिया और फायर करते हुए मलिकपुर की ओर चले गए। घायल सर्राफ ने बताया कि झोले में सात किलो चांदी, दो सौ ग्राम सोने के गहने व दो लाख रुपये थे। 

    एसपी अमित कुमार आनंद व एएसपी डॉ. संसार सिंह ने मौके का मुआयना किया। एसपी ने बताया कि कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में सर्राफ को मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा के मुताबिक आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। बदमाशों की तलाश में टीमों को लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: क्या पुरानी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे अखिलेश? आईएनडीआईए में सपा ने तय कर लिए अपने उम्मीदवार

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: 22 जनवरी को यूपी की जेलों में कैदी करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ, योगी सरकार के मंत्री ने दिए निर्देश

    comedy show banner