Kannauj News: कथावाचक से अमानवीय कृत्य पर अखिलेश ने जताई नाराजगी
अखिलेश यादव ने ठठिया में कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें पार्टी के लिए मजबूती से काम करने और जातिगत टिप्पणी से बचने की सलाह दी। उन्होंने इटावा में कथावाचक के साथ हुए अमानवीय कृत्य पर भाजपा की आलोचना करते हुए न्याय की मांग की।
जागरण संवाददाता, कन्नौज। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ जाते समय पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए ठठिया में मंडी कट पर रुक गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए मजबूती से काम करने को कहा। किसी जाति विशेष पर टिप्पणी बिल्कुल न करने की सलाह दी।
हालांकि, इटावा में कथावाचक से अमानवीय कृत्य पर कड़ी नाराजगी जताई। बुधवार की शाम सपा अध्यक्ष पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के बाद फर्रुखाबाद से लखनऊ जा रहे थे। तभी ठठिया में मंडी कट के पास कार्यकर्ताओं को देख उनका काफिला रुक गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इटावा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। इस घटना के बाद भाजपा के लोग राजनीति करने लगे हैं। न्याय दिलाने के लिए कोई बात नहीं करना चाह रहा।
सपा कार्यकर्ता उत्तेजित होकर कोई भी टिप्पणी इंटरनेट मीडिया पर जाति विशेष के लिए न करें। कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम करें। इस मौके पर जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी, जगदीश राजपूत, अनुराधा राजपूत समेत कई लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।