Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Family Benefit Scheme: गरीब परिवारों को मुखिया की मौत पर 30 हजार रुपये की सहायता, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:46 PM (IST)

    कन्नौज में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत इस वर्ष 342 आवेदन आए हैं जिनमें से 55 को लाभ मिल चुका है। शेष आवेदकों को धनराशि देने की प्रक्रिया जारी है। पिछले वित्त वर्ष में 1862 लोगों को इस योजना का लाभ मिला था जिसके तहत सरकार परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर आश्रितों को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

    Hero Image
    पिछले वर्ष 1862 को मिला राष्ट्रीय पारिवारिक योजना का लाभ।

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत इस वर्ष 342 आवेदन आए हैं। इसमें 55 को लाभ मिल चुका है। बाकी लोगों को धनराशि देने की प्रक्रिया चल रही है। पिछले वर्ष 1862 को लाभ दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना में सरकार परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को 30 हजार रुपये देती है।

    वित्त वर्ष 2024-25 में 2028 ने आवेदन किया था, जिसमें 1862 को लाभ दिया गया था। 204 आवेदन किसी कारण निरस्त कर दिए गए थे। 1862 को 546.60 लाख रुपये दिए गए थे। वर्ष 2025-26 में अप्रैल से अब तक 342 आवेदन आए हैं। इसमें 55 को लाभ दिया जा चुका है।

    12 लोगों को दो से तीन के अंदर भुगतान होने की संभावना है। बाकी आवेदन की धनराशि देने की प्रक्रिया चल रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि इस वर्ष अभी तक एक करोड़ रुपये का बजट आया है। आवेदकों को भुगतान किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner