Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश विसर्जन को DM और SP ने ककराई तालाब की देखीं व्यवस्थाएं, दिए निर्देश

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:39 PM (IST)

    कन्नौज में गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम और एसपी ने ककरारी तालाब का निरीक्षण किया जहाँ विसर्जन होगा। तालाब के पास की घास कटवाने के निर्देश दिए गए। शहर में स्थापित 32 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन ककरारी तालाब पर किया जाएगा। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    डीएम व एसपी ने ककराई तालाब का निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं

    संवाद सहयोगी, कन्नौज। नगर में शनिवार को निकलने वाली गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा को लेकर डीएम व एसपी ने ककरारी तालाब का निरीक्षण किया। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन ककरारी तालाब पर ही किया जाएगा। डीएम ने तालाब के पास खड़ी घास के कटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम व ईओ से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व एसपी विनोद कुमार सौरिख रोड स्थित ककरारी तालाब पर पहुंचे। शनिवार को ककरारी तालाब पर ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। तालाब के पास डीएम को एक जगह पर घास खड़ी दिखाई दी। डीएम ने तत्काल इस घास को कटवाने के निर्देश दिए।

    क्षेत्र में 32 गणेश प्रतिमाएं की गईं स्थापित

    इसके बाद एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी व नगर पालिका के ईओ सुनील कुमार सिंह से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। बताया गया कि नगर क्षेत्र में 32 गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। शनिवार को एक साथ इनकी विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी। विसर्जन यात्रा के लिए पालिका की ओर से ककरारी तालाब पर टेंट लगवाकर पानी के टैंकर खड़े कराए जाएंगे। इसके अलावा दो बुल्डोजर यहां पर खड़े कराए जाएंगे।

    पालिका की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) भी यहां पर सुबह से ही मुस्तैद रहेगी। इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर नगर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। प्रमुख तिराहों व चैराहों पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी जो लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ अराजकतत्वों की गतिविधियों पर भी नजर रखेगी।

    डीएम ने विसर्जन के दौरान गोताखोरों की व्यवस्था, चिकित्सीय सहायता टीम व एबुलेंस की तैनात रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सुरेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी भी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner