Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मेरा रुपया बकाया है'... लिखकर मजदूर ने तोड़ा दम, जमीन बिक्री के पैसे मांगने पर डंडों से पीटकर कर दिया था अधमरा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:05 PM (IST)

    कन्नौज के तालग्राम में ज़मीन बेचने के 6.50 लाख रुपये मांगने पर सलीम नामक व्यक्ति ने बबलू नामक किसान की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बबलू ने मरने से पहले एक कागज पर लिखा कि सलीम पर उसके रुपये बकाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सलीम की तलाश शुरू कर दी है। गाँव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

    Hero Image
    पैसे मांगने पर किसान को पीटा, हुई मैत। जागरण

    संवाद सूत्र, कन्नौज। तालग्राम के ढिपारा गांव में रविवार दोपहर जमीन बिक्री के 6.50 लाख रुपये मांगने पर किसान की लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने भाई की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपित को तलाश कर रही है। किसान ने दम तोड़ने से पहले कागज पर रुपये बकाया होने की बात लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव दलापुर्वा निवासी 40 वर्षीय बबलू पुत्र अमरपाल ने करीब छह माह पूर्व पड़ोस के गांव ढिपारा निवासी सलीम को तीन बीघा जमीन बेची थी। बैनामा के बाद सलीम ने बबलू को 2.50 लाख रुपये दिए थे, जबकि 6.50 लाख रुपये बकाया थे।

    सलीम रुपये मंगाने पर बबलू के साथ मारपीट करता था। रविवार दोपहर करीब दो बजे बबलू ढिपारा गांव में सलीम के घर रुपये मांगने पहुंचा। सलीम ने उसे लाठी से पीटकर कर मरणासन्न कर दिया। घटना की जानकारी होने पर भाई सोनू उर्फ देवेश प्रताप एंबुलेंस से गंभीर घायल बबलू को लेकर मेडिकल कालेज जा रहा था।

    अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

    इस दौरान बबलू ने एक कागज पर लिखा कि 'मैं बबलू पुत्र अमर पाल सिंह, मेरा रुपया सलीम पुत्र हैदर निवासी ढिपारा पर है। मेरे पास कुल दो लाख पच्चास हजार रुपया आया। बाकी मेरा रुपया बाकी है। मेरी हालत बहुत खराब होने के कारण मैं स्वयं लिख दे रहा हूं।' अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही बबलू ने दम तोड़ दिया। इससे स्वजन में चीख-पुकार मच गई।

    शव देखते बबलू की मां उमेश बेसुध हो गईं। भाई सोनू ने थाने में सलीम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं दोनों पक्षों में तनाव देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गई। सोनू ने बताया कि बबलू का काफी समय पूर्व पत्नी से तलाक हो चुका था।

    चार भाइयों में बबलू तीसरे नंबर के थे। थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया और क्षेत्राधिकारी सदर अजय प्रताप अजेय ने मौके पर जाकर सर्विलांस टीम के साथ छानबीन की। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित सलीम की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner