Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannanuj News : मोबाइल चोरी के शक में युवक को पोल में बांधकर पीटा, पांच लोगों पर केस दर्ज

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:38 PM (IST)

    कन्नौज में एक दुकानदार ने मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित अंकुर सैनी ने बताया कि आकाश ने रंजिश के चलते उस पर झूठा आरोप लगाकर पिटाई की।

    Hero Image
    मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पीटा। जागरण

    जागरण संवाददाता, कन्नौज । मोबाइल फोन चोरी करने के शक में दुकानदार ने साथियों के साथ युवक को बिजली के पोल में बांधकर पीट दिया। इससे युवक घायल हो गया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने पिटाई का मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश दे रही है। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर भी पिटाई का वीडियो प्रचलित किया है। यह मामला गुरुवार शाम का सदर कोतवली क्षेत्र के मुहल्ला काजीपुरा का है।

    पोल से बांधकर पिटाई

    शहर के मुहल्ला हरदेवगंज निवासी अंकुर सैनी गुरुवार शाम सात बजे किसी काम से मुहल्ला काजीपुरा गया था। वहां मुहल्ले के आकाश की पान-मसाला की दुकान पर पहुंचा। तभी आकाश ने साथियों के साथ उसे पकड़ लिया और उस पर मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगाने लगा। इसका विरोध करने पर आकाश ने रस्सी से बिजली के पोल में बांधकर उसकी पिटाई की। इससे वह घायल हो गया।

    वीडियो इंटरनेट पर किया वायरल

    मौजूद कुछ लोगों ने पोल से बंधे अंकुर की पिटाई का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। कुछ लोगों ने उसे वहां से छुड़वा दिया। इसके बाद रात करीब 10 बजे उसने सदर कोतवाली पहुंच कर काजीपुरा निवासी आकाश और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उसने मोबाइल फोन चोरी नहीं किया है।

    रंजिश में आकाश ने झूठा आरोप लगाकर पिटाई की है। वहीं, पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। युवक की पिटाई करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।