Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से बरामद किए गए 2.30 लाख रुपये

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 11:39 PM (IST)

    -कार में मौजूद लोग नहीं दिखा सके साक्ष्य कोतवाली में जमा कराए रुपये -गोलकुआं के पास चेकिग

    Hero Image
    कार से बरामद किए गए 2.30 लाख रुपये

    -कार में मौजूद लोग नहीं दिखा सके साक्ष्य, कोतवाली में जमा कराए रुपये

    -गोलकुआं के पास चेकिग के दौरान पकड़े रुपये, साक्ष्य के लिए दिया तीन दिन का समय जागरण संवाददाता, कन्नौज : निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने वाहन चेकिग के दौरान कार से 2.30 लाख रुपये बरामद किए हैं। कार में बैठे लोग रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके, जिस पर रुपयों को कोतवाली में जमा कराया गया है। पुलिस बरामद रुपयों की जानकारी कर रही है। साक्ष्य दिखाने पर ही रुपये वापस किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव में निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने फ्लाइंग स्क्वाड टीमों का गठन किया है। दोपहर को फ्लाइंग स्क्वाड टीम के प्रभारी डा. अविनाश दीक्षित पुलिस बल के साथ शहर के गोलकुआं चौराहे पर वाहनों की चेकिग कर रहे थे। उसी समय मारुति कार की डिक्की में उन्हें 2.30 लाख रुपये मिले। उन्होंने कार में सवार ग्राम गौरियापुर निवासी मनोज अग्निहोत्री से रुपयों के दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर वह कार समेत सभी को सदर कोतवाली ले गए और पुलिस को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक ने भी उनसे रुपयों के बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने रुपये गिनकर कोतवाली के मालखाने में जमा कराए हैं। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि बरामद रुपयों के बारे में कार सवार लोग कोई भी प्रमाण नहीं दे सके। इस पर तीन दिन का समय दिया गया है। यदि इसके बाद भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धनराशि को जब्त कर सरकारी कोष में जमा कराया जाएगा। वहीं, डा. अविनाश दीक्षित ने बताया कि पूरे मामले की सर्विलांस टीम द्वारा वीडियोग्राफी कराई गई है। प्रतिदिन वाहनों की चेकिग की जाएगी।