हरियाणा में यूपी के युवक की मौत, दोस्त और पत्नी शव लेकर गांव पहुंचे तो हत्या का आरोप लगा सड़क पर लगा दिया जाम
हरियाणा के हिसार में एक युवक की मौत के बाद उसके दोस्त और पत्नी शव लेकर गांव लौटे। मृतक के परिवार ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और ठठिया-तिर्वा मार्ग पर शव रखकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार दोनों दोस्त पानी की टंकी साफ कर रहे थे जहाँ दम घुटने से युवक की मौत हो गई।

संवाद सूत्र, ठठिया। हरियाणा के हिसार में युवक की मौत के बाद पड़ोसी दोस्त और पत्नी गांव शव लेकर लौटे। दिवंगत के स्वजन ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। ठठिया-तिर्वा मार्ग पर शव रखकर स्वजन ने कार्रवाई की मांग की है।
वहीं हरियाणा पुलिस से संपर्क करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों दोस्त पानी टंकी के अंदर सफाई कर रहे थे। इस दौरान दम घुटने से दोनों की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां युवक ने दम तोड़ दिया था।
थाना क्षेत्र के कड़ेरा के पट्टी गांव निवासी 28 वर्षीय हरिगोपाल पुत्र फूलचंद्र की पड़ोस में रहने वाले आशीष कुमार से दोस्ती थी। आशीष हरियाणा के हिसार शहर में मजदूरी करता था। आशीष के कहने पर 22 अगस्त 2025 को हरिगोपाल भी अपनी पत्नी पूनम, पांच वर्षीय बेटे कार्तिक, तीन वर्षीय बेटी श्रष्टि के साथ हिसार में मजदूरी करने चला गया था।
29 अगस्त को दोनों एक फार्म हाउस में बनी पानी की टंकी के अंदर सफाई कर रहे थे। इस दौरान गैस से दम घुटने से दोनों की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां चिकित्सकों ने हरिगोपाल को मृत घोषित कर दिया था।
पोस्टमार्टम के बाद 29 अगस्त की रात पूनम और आशीष हरिगोपाल का शव लेकर गांव पहुंचे। 30 अगस्त की सुबह 10 बजे दिवंगत हरिगोपाल के भाई हरिस्वरूप ने स्वजन के साथ तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।
स्वजन ने आशीष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। करीब एक घंटे बाद 11 बजे एसडीएम राजेश कुमार और सीओ कुलवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्वजन को जांच कराने की बात कहते हुए शांत कराया। इसके बाद स्वजन ने अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि हिसार पुलिस से मामले को लेकर बात की गई है। इस दौरान बताया कि हरिगोपाल और आशीष पानी टंकी की सफाई करने अंदर घुसे थे।
टंकी के अंदर जहरीली गैस होने से दम घुटने के कारण हरिगोपाल की मौत हो गई। जबकि आशीष की उपचार के बाद हालत में सुधार हुआ। पोस्टमार्टम कर बिसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं आशीष का कहना है कि उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। दम घुटने से हरिगोपाल की मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।