UP News: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, जीएसटी अधिकारी की मौत
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में जीएसटी अधिकारी अनुभव सिंह भदौरिया की मृत्यु हो गई। वह अपनी पत्नी और ड्राइवर के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे तभी चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर से टकराकर खाई में गिर गई। अनुभव सिंह ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी और उन्हें गंभीर चोटें आईं। उनकी पत्नी और ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। सकरावा थाना अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किमी 141 पर सोमवार रात हादसे में जीएसटी अधिकारी अनुभव सिंह भदौरिया पुत्र अनूप सिंह निवासी भिनगा, थाना कोतवाली भिनगा, जिला श्रावस्ती, उनकी पत्नी रूपा सिंह और कार चालक अंकित कुमार पुत्र रामकुमार सिंह घायल हो गए।
तीनों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया। वहां मंगलवार सुबह अनुभव सिंह भदौरिया की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। वह सफारी कार से आगरा से लखनऊ जा रहे थे। कार की गति लगभग 100 किमी प्रति घंटा थी।
पुलिस के अनुसार अनुभव सिंह कार में आगे चालक के बगल में बैठे थे। जबकि पत्नी पीछे वाली सीट पर बैठी थीं। अनुभव सिंह सीट बेल्ट नहीं लगाए थे। उनकी तैनाती मथुरा में थी।
हादसे की वजह चालक को झपकी आना माना जा रहा है, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद खाई में गिर गई। सोमवार रात हादसे की जानकारी होने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सैफई में घायलों का हालचाल लेने के लिए पहुंच गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।