Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने से दो दुकानों में नकदी समेत माल जला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Nov 2021 11:19 PM (IST)

    -होटल से लगी आग पड़ोस का मेडिकल स्टोर भी जलकर खाक -दमकल व पुलिस टीम ने पहुंच आग

    Hero Image
    आग लगने से दो दुकानों में नकदी समेत माल जला

    -होटल से लगी आग, पड़ोस का मेडिकल स्टोर भी जलकर खाक

    -दमकल व पुलिस टीम ने पहुंच आग बुझाई, बाजार में मची अफरतफरी

    संवाद सहयोगी, तिर्वा : कन्नौज रोड स्थित होटल व मेडिकल स्टोर में शनिवार तड़के शार्ट-सर्किट से आग लग गई। दोनों दुकानों में करीब दो लाख रुपये की नकदी के साथ अन्य सामान जल गया। आग की लपटों को देख दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। दमकल व पुलिस ने आग पर काबू पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के जवाहर नगर निवासी बृजनंदन तिवारी का कन्नौज रोड पर प्लाजा मार्केट में होटल है। इनके पास में आंबेडकर नगर निवासी राजेश कुमार का मेडिकल स्टोर भी है। बृजनंदन तिवारी ने बताया कि शनिवार तड़के छह बजे होटल पर काम कर रहे थे। उसी समय बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। पहले तार जला और आग पालीथिन में लग गई। जरा ही देर में आग जोरों से जलने लगी। दुकान से बाहर निकलकर खुद की व मजदूर की जान बचा ली। आग की लपटें तेज होने से मेडिकल स्टोर में भी लग गई। मेडिकल स्टोर का शटर बंद होने से अंदर ही सामान जलकर खाक हो गया। फायर बिग्रेड के सीओ महेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह व एसएसआइ एनएल सिंह ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गई तो उनको दुकानों से बाहर निकालकर दूर कर दिया। करीब 45 मिनट तक आग जोरों से जलती रही। बृजनंदन तिवारी ने बताया कि एक लाख नकद व 10 लाख का सामान जला है। वहीं राजेश के मुताबिक एक लाख नकदी व 10 लाख के सामान का नुकसान हुआ है। एसडीओ विद्युत कुलदीप राजपूत ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।