Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannauj: गैंगस्टर नवाब सिंह के संपत्ति की कुर्की शुरू, 91 लाख के प्लॉट को प्रशासन ने किया जब्त

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:37 PM (IST)

    कन्नौज में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी गैंगस्टर नवाब सिंह यादव की 2.38 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई। पुलिस ने नवाब सिंह उसके भाई और एक महिला को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि नवाब सिंह ने एक 15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म किया था। प्रशासन ने नवाब सिंह की मां के नाम पर स्थित एक प्लाट को कुर्क किया जिसकी कीमत 91 लाख रुपये है।

    Hero Image
    गैंगस्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह की 2.38 करोड़ की संपत्ति कुर्क।

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपित गैंगस्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की 2.38 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। कार्रवाई के पहले दिन शहर में पुलिस लाइन गेट के सामने उसकी मां के नाम स्थित प्लाट को मुनादी कराकर कुर्क किया गया है। संपत्तियों को कुर्क करने में प्रशासन को करीब तीन से चार दिन लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अगस्त 2024 की रात पुलिस ने अड़गापुर गांव निवासी कन्नौज सदर के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को उसके चौधरी चंदन सिंह डिग्री कालेज से 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था। नवाब सिंह के पास पीड़िता को उसकी बुआ लेकर पहुंची थी।

    इससे पुलिस ने पीड़िता की बुआ को सहयोग करने और नवाब सिंह के भाई नीलू यादव को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इससे पहले पुलिस ने नवाब सिंह के तिर्वा कस्बा में स्थित होटल चौधरी चंदन सिंह और बचपन स्कूल को सील कर कब्जे में लिया था।

    सोमवार को एसपी विनोद कुमार की संस्तुति पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आदेश पर गैंगस्टर नवाब सिंह की 2.38 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया। सबसे पहले एसडीएम नवनीता राय, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे और सदर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत पुलिस लाइन गेट के सामने 0.7086 हेक्टेयर अचल प्लाट को कुर्क किया।

    यह प्लाट नवाब सिंह यादव की मां स्वर्गीय मूला देवी के नाम है और इसकी कीमत 91 लाख रुपये है। मुनादी कराने के साथ प्रशासन ने प्लाट के गेट पर ताला डालने के साथ बोर्ड लगा दिया है।

    एसडीएम नवनीता राय ने बताया कि गैंगस्टर नवाब सिंह, उसके भाई नीलू यादव, पत्नी सुशीला यादव और मां मूला देवी के नाम गांव करनजौली, गदनपुर वड्डू समेत कई स्थानों पर 2.38 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है। अवैध ढंग से इन अचल संपत्तियों की खरीद की गई है। गुरुवार तक कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner