पुलिस की गांधीगीरी, चालान काटने की बजाय दिए हेलमेट
बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को नसीहत दी चेतावनी

पुलिस की गांधीगीरी, चालान काटने की बजाय दिए हेलमेट
जागरण संवाददाता, कन्नौज : आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना में कई लोगों को मौत इसलिए हो जाती है कि वह हेलमेट नहीं लगाए थे। इन घटनाओं के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। एसपी के निर्देश पर जब पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो कई लोग बिना हेलमेट के मिले। इस पर पुलिस ने चालान काटने की बजाय गांधीगीरी दिखाते हुए बाइक सवारों को हेलमेट प्रदान किए और बिना हेलमेट बाइक न चलाने की हिदायत दी।
रविवार को तिर्वा क्रासिंग पर सरायमीरा चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार पुलिस बल के साथ एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बिना हेलमेट कई बाइक सवारों को रोका तो किसी ने हेलमेट खरीद लेने की गुहार लगाई तो किसी ने घर पर भूल आने की बात कही। इस पर चौकी प्रभारी ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि दोबारा बिना हेलमेट के पकड़े गए तो निश्चित रूप से चालान काट दिया जाएगा। उन्होंने तत्काल सिपाही शिवकुमार को दुकान पर भेजकर कंपनी के हेलमेट मंगाए और बाइक सवारों को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हेलमेट सिर्फ चालान बचाने के लिए नहीं है, बल्कि जिंदगी बचाने के लिए होता है। सभी लोगों को हेलमेट पहन कर ही सड़क पर बाइक चलाना चाहिए। सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी की यह पहल सराहनीय है। सभी पुलिस कर्मियों को इस तरह की पहल करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।