Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मच्छर खत्म करने को छोड़ीं गंबूजिया मछली

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 05:58 PM (IST)

    - मत्स्य विभाग ने जिला बदायूं से मंगाईं 900 मछलियां - डीएम व सीडीओ ने नगर के तालाबों में छोड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    मच्छर खत्म करने को छोड़ीं गंबूजिया मछली

    - मत्स्य विभाग ने जिला बदायूं से मंगाईं 900 मछलियां

    - डीएम व सीडीओ ने नगर के तालाबों में छोड़ीं मछलियां

    जागरण संवाददाता, कन्नौज : डेंगू व मलेरिया के प्रकोप को अब गंबूजिया मछली खत्म करेंगी। यह मछलियां मच्छरों व उनके लार्वा को खाकर नष्ट करेंगी। इससे मच्छर नहीं पनपेंगे। जिला बदायूं से आईं 200 मछलियां डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने खुद तालाब में छोड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर व ग्रामीण इलाकों में मच्छरों के पनपने से डेंगू व मलेरिया तेजी से फैल रहा है। मच्छरों को खत्म करने के लिए जिला बदायूं से 900 गंबूजिया मछलियां मत्स्य विभाग ने मंगाई हैं। मंगलवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने सीडीओ आरएन सिंह के साथ रेलवे ओवरब्रिज स्थित धीरा तालाब में 200 मछलियां छोड़ी हैं। इसी तरह नगर के तीन और तालाब में मछलियां छोड़ी गई हैं, जो मच्छर व लार्वा को खाकर खत्म करेंगी। कन्नौज सदर ब्लाक के दाईपुर समेत पांच गांव में मछलियां छोड़ी जाएंगी, जिन नगर व ग्रामों में अधिक प्रकोप है वहां के तालाबों में मछलियां छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम सदर गौरव शुक्ला व अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी रहीं। मच्छरों के अंडों को खाती मछली

    डेंगू एडीज एजेप्टी नामक मच्छर से और मलेरिया मादा एनोफिलिज मच्छर से फैलता है। एडीज एजेप्टी मच्छर साफ पानी में अंडे देता है। वहीं मादा एनोफिलिज गंदे पानी में। गंबूजिया मछली इन अंडों को खा जाती है, इससे मच्छर पैदा नहीं होते।