इनक¨मग केबल फटने से 230 गांव में अंधेरा
संवाद सहयोगी, तिर्वा : बिजली की इनक¨मग केबल फटने से उपकेंद्र पर आपूर्ति ठप रही। इससे इंजीि
संवाद सहयोगी, तिर्वा : बिजली की इनक¨मग केबल फटने से उपकेंद्र पर आपूर्ति ठप रही। इससे इंजीनिय¨रग कालेज, काऊ दुग्ध प्लांट समेत उपकेंद्र से जुड़े 230 गांव में अंधेरा छाया रहा। इससे ग्रामीणांचल से लेकर नगर में भी उपभोक्ताओं को दिक्कतें उठानी पड़ी है।
बुधवार तड़के बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब 10 बजे कुछ समय तक बिजली रही। इसके बाद फिर से गुल हो गई। देर रात तक बिजली आपूर्ति ठप रही और ग्रामीणांचल से लेकर नगर में भी अंधेरा छाया रहा। राजकीय इंजीनिय¨रग कॉलेज में शिक्षण कार्य प्रभावित व काऊ दुग्ध प्लांट में दिक्कतें रहीं। बैकल्पिक व्यवस्था में जनरेटर चालू कर दूध को चिलर में डालकर ठंडा किया गया। उपकेंद्र से जुड़े करीब 230 गांव में अंधेरा देर रात तक छाया रहा। लोगों को व्यापारिक व घरेलू कार्यो से लेकर पेयजल संकट से भी जूझना पड़ा है। एसडीओ सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि उपकेंद्र की इनक¨मग केबल एक्सप्रेस-वे के पास फगुहा भट्ठा के सामने फट गई। दो घंटे पेट्रो¨लग के बाद फाल्ट मिला। दुरुस्तीकरण करने का कार्य शुरू कर दिया गया और आधी रात तक आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।