Kannauj News: शादी न होने के डर से युवक ने बनाया नौकरी छोड़ने का दबाव, प्रशिक्षु महिला सिपाही ने दी जान
प्रशिक्षु महिला सिपाही का शव हास्टल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला। मामला कन्नौज का था। रूममेट आरक्षी ने लोहे के हैंगर में दुपट्टे से बने फंदे पर लटका देखा तो अधिकारियों को जानकारी दी। दो-तीन दिन से तनाव में देखी जा रही थी हालांकि उसको तनाव किसका था ये नहीं स्पष्ट है। अधिकारी इसे आत्महत्या मान रहे हैं।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। पुलिस की नौकरी छोड़ने के लिए युवक द्वारा दबाव बनाने और धमकियों से आहत होकर प्रशिक्षु महिला सिपाही रानू जादौन ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस लाइन स्थित हास्टल के बाथरूम में शुक्रवार दोपहर उसका शव फंदे से लटका मिला। रानू के एटा निवासी पिता ने युवक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है है।
आरोपित भी एटा का है और रानू से करीब तीन साल से जान-पहचान थी। वह रानू से शादी करना चाहता था। उसे डर था कि रानू की पुलिस में नौकरी लग गई है और वह कहीं शादी से इन्कार न कर दे। वह कभी खुद जान देकर उसे फंसाने व या परिवार के लोगों की हत्या की धमकी देकर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था।
एटा के कस्बा जलेसर निवासी श्यामवीर सिंह की 24 वर्षीय बेटी रानू जादौन में आरक्षी के पद पर भर्ती हुई थीं। वह 111 अन्य महिला आरक्षियों के साथ कन्नौज पुलिस लाइन स्थित संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहीं थीं और छह मंजिला हास्टल के प्रथम तल पर जलेसर निवासी आरक्षी शिवानी जादौन के साथ रहती थीं। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे अन्य प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ वह शिविर में प्रशिक्षण के लिए पहुंची थीं, लेकिन बगैर किसी को बताए हास्टल लौट आईं।
लंच होने पर जब शिवानी हास्टल पहुंचीं तो बाथरूम में लगे लोहे के हैंगर में दुपट्टे के फंदे से रानू का शव लटका देखा। उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक सुखवीर सिंह को जानकारी दी। रानू को फंदे से उतारकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक जांच में रानू के गले में फंदा कसने का निशान मिला है। उन्होंने प्रशिक्षण की यूनिफार्म लोवर और टीशर्ट पहन रखी थी।
रानू के मोबाइल फोन की जांच में पता चला कि माधवनगर एटा निवासी देवेश उर्फ देबू नाम के युवक की कई वीडियो काल और चैटिंग थी। देवेश चैटिंग में रानू को पुलिस की नौकरी न छोड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे पिता श्यामवीर ने देवेश उर्फ देबू के खिलाफ बेटी को खुदकुशी के लिए उकसाने की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज कराई है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि धमकी से तनाव में आकर सिपाही ने खुदकुशी की है।
गार्ड आफ आनर के साथ अंतिम सलामी देकर रानू का पार्थिव शरीर स्वजन को सिपुर्द किया जाएगा। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमों को एटा रवाना किया गया है। रानू के साथियों का कहना है कि वह दो-तीन दिन से तनाव में थीं और बातचीत कम कर दी थी। दिवंगत आरक्षी का प्रशिक्षण 16 जुलाई को पूरा होना था और 17 को गैरजनपद प्रशिक्षण के लिए जाना था। रूममेट को दो दिन पूर्व अपने भाई का फोन नंबर भी दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।