Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, एक साथ 12 टीमों ने की छापेमारी; 18 पर दर्ज हुई चोरी की रिपोर्ट

    Updated: Sun, 15 Sep 2024 09:15 AM (IST)

    UPPCL बिजली विभाग ने कन्नौज में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 12 टीमों ने एक साथ छह मुहल्लों में 145 आवासों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान 18 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिजली विभाग की छापेमारी से कई लोगों ने कटिया उतारकर अपने-अपने घरों के दरबाजे बंद कर लिए।

    Hero Image
    मीटर की जांच करते बिजली कर्मी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। बिजली विभाग 12 टीमों ने एक साथ छह मुहल्लों में 145 आवासों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान 18 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। सभी लोगों के खिलाफ विभाग ने बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। बिजली विभाग की छापेमारी से कई लोगों ने कटिया उतारकर अपने-अपने घरों के दरबाजे बंद कर लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह करीब छह बजे अधिशासी अभियंता मगन सिंह के नेतृत्व में 12 टीमों ने नखासा, होरी, हाजीगंज, लाखन तिराहा, अहमदी टोला, मीर वैश्य टोला, हाजीगंज में 145 घरों और प्रतिष्ठानों में छापा मारा।

    टीम ने 18 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा

    इस दौरान नखासा निवासी उमाकांत मिश्रा, इंदिरा, रजनी, विनोदिनी, हरदेवगंज निवासी रामकिशोर यादव, बड़ा बाजार निवासी रवि शंकर, दया शंकर, नौपू, अहमदीटोला निवासी मुसीरूल, मीरवैश्य टोला निवासी सुधीर सिंह, दिग्विजय सिंह, रहीशा, हरीनगर निवासी अयोध्या प्रसाद, वैकुंठ नारायण मिश्रा, हाजीगंज निवासी मूसा खां, मोहम्मद सोहेल खां समेत 18 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा।

    इससे सभी के खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी और बकाया बिल वसूलने के लिए अभियान शुरू किया है। चेकिंग के दौरान 18 लोगों को बिजली चोरी पकड़ने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट की अवमानना पुलिसकर्मियों को पड़ी भारी, पिंक चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित

    इसे भी पढ़ें: Vande Bharat: कल से चलेगी आगरा-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग से लेकर पूरा शेड्यूल