Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannauj News : 152429 लोगों ने नहीं कराई E-KYC, कट जाएगा राशन कार्ड से नाम, सब काम छोड़कर सबसे पहले करें ये काम

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:09 PM (IST)

    कन्नौज में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारकों को दिसंबर तक ई-केवाईसी करानी अनिवार्य है। 152419 लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है जिसके कारण दिसंबर के बाद उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे। पूर्ति विभाग कोटेदारों के माध्यम से सत्यापन करवा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 10 से 25 सितंबर तक राशन वितरित किया जाएगा।

    Hero Image
    ई-केवाईसी नहीं कराने वालों का कटेगा राशन कार्ड से नाम। जागरण

    जागरण संवाददाता, कन्नौज । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित राशन कार्ड धारकों को दिसंबर तक ई-केवाईसी करानी है। अब तक जिले के 1,52,419 लोगों ने ई-केवाइसी नहीं कराई है। दिसंबर के बाद उनके नाम राशन कार्ड से हटाए दिए जाएंगे। पूर्ति विभाग कोटेदारों के जरिये सत्यापन करवाकर ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कार्ड का उपयोग सिर्फ राशन लेने तक सीमित नहीं। यह आपका पहचान पत्र होता है। इससे कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। जनपद में 12 लाख 24 हजार 928 राशन कार्ड लाभार्थी हैं। इसमें 10 लाख 72 हजार 509 ने ई-केवाईसी करा ली है।

    कब शुरू हुई थी E-KYC

    करीब एक लाख 52 हजार 419 लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई। विभाग के मुताबिक साल भर पहले ई-केवाईसी शुरू हुई। दिसंबर 2025 तक हर हाल में राशन कार्ड में दर्ज सभी लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं।

    अन्यथा की स्थिति में राशन कार्ड से उनके नाम हटाए जा सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि दिसंबर तक ही ई-केवाईसी प्रक्रिया होगी। जो लाभार्थी इस माह ई-केवाईसी कराएगा, उसको अगले माह राशन मिल जाएगा। लोगों को ई-केवाईसी कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

    25 तक वितरित होगा राशन

    जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 10 से 25 सितंबर तक राशन वितरित किया जाएगा। 80 प्रतिशत राशन का वितरित किया जा चुका है। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन किलोग्राम चीनी मिल रही है।