डीपीआरओ बने मिस्त्री, खुद बनाए शौचालय
जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिले को वाह्य शौच मुक्त कराने की कमान अब जिला पंचायत राज अधिकारी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिले को वाह्य शौच मुक्त कराने की कमान अब जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र पाल सोनकर ने खुद संभाल ली है। उन्होंने रविवार को ग्राम ठठिया में 32 शौचालय निर्माण की नींव रखी। इसमें वह खुद राजमिस्त्री बने नजर आए। कई शौचालयों की दीवार खड़ी कर लोगों को प्रेरित भी किया। बताया कि गांव में 1400 शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य है। इसमें 650 बन चुके हैं। 15 दिसंबर तक 750 शौचालय बन जाएंगे। नुक्कड़ नाटक कर लोगों को शौचालय इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
सरसई में शौचालय निर्माण तेज
उमर्दा ब्लॉक की ग्रामसभी सरसई अंतर्गत सभी गांवों में शौचालय निर्माण का काम तेज कर दिया गया है। ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर से पहले गांव को वाह्य शौच मुक्त कर दिया जाएगा। 650 शौचालय बनाने का लक्ष्य मिला है। इसमें 300 बन चुके हैं। दस-दस शौचालय प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं। निर्माण में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। 87 लाभार्थियों के खातों में रकम भी भेजी जा चुकी है। जल्द ही बाकी लाभार्थियों को भी धनराशि दे दी जाएगी। गांव के सक्षम लोगों को अपनी धनराशि से शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।