संदिग्ध हालत में बालिका की मौत
से में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। स्वजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।

संदिग्ध हालत में बालिका की मौत
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : मजदूर की पांच वर्षीय बेटी को स्वजन नगला दिलू स्थित सौ शैया अस्पताल लेकर आए। वहां मृत घोषित कर दिया है। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। स्वजन जहरीले कीड़े के काटने की आशंका जता रहे हैं।
कोतवाली छिबरामऊ के गांव विनायकपुर निवासी उमेश चंद्र मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके पांच बच्चे हैं। चार बेटों के बीच एक पांच साल की बेटी बरुना है। सोमवार सुबह चार बजे के करीब बेटी बरुना की तबीयत बिगड़ गई। पेट दर्द महसूस होने पर स्वजन ने जलजीरा खिलाया। आराम न मिलने पर नगला दिलू स्थित सौ शैया अस्पताल लेकर आए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन में चीखपुकार मच गई। पिता उमेश चंद्र ने बताया कि बेटी बरुरशना चार भाइयों के बीच अकेली बहन थी। वह पूरी तरह से स्वस्थ थी। रविवार रात को अन्य दिनों की भांति खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए थे। सुबह चार बजे करीब बेटी की तबीयत बिगड़ी। अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। किसी जहरीले कीड़े के काटने से बेटी की मौत होने की संभावना है। वही बेटी का शव देखकर मां राजकुमारी बदहवाश हो गई हैं। स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। ऐसे में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि स्वजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।