मूक-बधिर किशोर को चोर समझकर बेरहमी से पीटा, हाथ जोड़कर देता रहा दुहाई; फिर भी नहीं पसीजा लोगों का दिल
कन्नौज में एक मूकबधिर किशोर घर से नाराज होकर कछपुरा गांव पहुँच गया जहाँ ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पीटा। किशोर ने नाम-पता दिखाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने अमानवीय व्यवहार किया। पुलिस ने किशोर को बचाया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संवाद सहयोगी, कन्नौज । घर से नाराज होकर मूकबधिर किशोर कछपुरा गांव पैदल चलते हुए पहुंच गया। ग्रामीणों ने उसे चोर कहकर पकड़ लिया और पिटाई करने लगे। मूकबधिर किशोर हाथ जोड़कर दुहाई देता रहा और हाथ में लिखा नाम-पता भी दिखाता रहा। ग्रामीणों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया। इसके वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रहे हैं।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में इस समय हर गांव में चोर-चोर का रातभर शोर रहता है। कारण, अराजक तत्व शाम हाेते ही अफवाहें फैलाना शुरू कर देते हैं। थाना क्षेत्र के उमर्दा, हरौलपुर्वा गांव निवासी 16 वर्षीय संजीव कुमार मूकबधिर है। गुरुवार शाम को घर पर मामूली बात से नाराज हो गया था। घर से निकलकर पैदल चलते हुए कछपुरा गांव पहुंच गया।
किशोर को चोर-चोर कहकर पकड़ा
शाम सात बजे कछपुरा गांव में ग्रामीणों ने किशोर को चोर-चोर कहकर पकड़ लिया। अराजक तत्वों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। किशोर ने हाथ जोड़े और हाथ पर लिखे नाम-पता को दिखाने लगा। ग्रामीणों ने बिना कुछ देखे व जांच के मारपीट के साथ अमानवीय व्यवहार भी करने लगे। कुछ देर बाद पुलिस भी गांव पहुंची।
पुलिस ने किशोर को बचाया और थाने ले जाकर पड़ताल की। इसके बाद जानकारी स्वजन को दी गई। स्वजन ने बताया कि रात में तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं लग सका था। मारपीट व अमानवीय व्यवहार के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रचलित हो रहे हैं। थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि स्वजन से प्रार्थना पत्र मांगा गया, लेकिन देने को तैयार नहीं हुए। लिखित शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।