Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से काऊ मिल्क प्लांट बंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Apr 2021 07:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता कन्नौज बिजली विभाग की लापरवाही व अनदेखी से करोड़ों रुपये कीमत का काऊ

    Hero Image
    बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से काऊ मिल्क प्लांट बंद

    जागरण संवाददाता, कन्नौज : बिजली विभाग की लापरवाही व अनदेखी से करोड़ों रुपये कीमत का काऊ मिल्क प्लांट बंद हो गया। प्लांट के प्रभारी ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से की है। पिछले चार दिन से बिजली न आने से मिल्क प्लांट में करीब 70 हजार लीटर दूध और उससे बने उत्पाद खराब होने के कगार पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिर्वा क्षेत्र में बने काऊ मिल्क प्लांट की हालत यह है कि यहां तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है और जब भी बिजली आती है तो हाई वोल्टेज आता है, जिससे यह प्लांट नहीं चल पा रहा है। हालांकि काऊ मिल्क प्लांट के लिए स्वतंत्र फीडर बनाया गया है, लेकिन देहात क्षेत्र में होने के कारण यहां बिजली की आंख मिचौली रहती है। ऐसे में यहां दूध और उससे बने उत्पाद खराब होने के आसार रहते हैं। अब हालत यह है कि पिछले चार दिन से बिजली बिल्कुल भी नहीं चल पा रही है, जिससे मैन पॉवर का नुकसान हो रहा है तो दूध और उत्पाद खराब होने की आशंका रहती है। ऐसे में दूध कलेक्शन करने वाले टैंकर भी खड़े रहते हैं।

    ------------------------------

    कई जिलों से आता है दूध

    काऊ मिल्क प्लांट के प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस प्लांट में प्रतिदिन औसतन 45 से 50 हजार लीटर दूध का कलेक्शन होता है। गुरुवार को होली का रुका दूध आने के कारण कलेक्शन 70 हजार लीटर तक पहुंच गया। इसमें बरेली, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर व कानपुर समेत कई जिलों से दूध आता है। उन्होंने बिजली समस्या के बारे में तिर्वा एसडीओ सुधांशु श्रीवास्तव को बताया तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। अब अधिशासी अभियंता से शिकायत कर समस्या के निस्तारण की मांग की है।

    ----------------------------

    काऊ मिल्क प्लांट के लिए 11 केवी लाइन लंबी होने के कारण तेज हवा में बंद करनी पड़ती है। इसके लिए अंडरग्राउंड केबिल बिछाने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

    -शादाब अहमद, अधिशासी अभियंता (विद्युत)