Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं हो सका निस्तारण, अधिवक्ता की भूख हड़ताल जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 07:42 PM (IST)

    - छह दिन से निजी जमीन पर सरकारी नाली निर्माण को लेकर हो रहा विरोध - एसडीएम व तहसीलदार

    Hero Image
    नहीं हो सका निस्तारण, अधिवक्ता की भूख हड़ताल जारी

    - छह दिन से निजी जमीन पर सरकारी नाली निर्माण को लेकर हो रहा विरोध

    - एसडीएम व तहसीलदार के मौके पर जाने के बाद भी नहीं हो सका निस्तारण

    संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: निजी जमीन पर बनी सरकारी नाली तुड़वाकर पुराने स्थान पर बनवाए जाने की मांग पूरी नहीं हो सकी है। छह दिन से अधिवक्ता की भूख हड़ताल जारी है। साथी न्यायिक कार्य से विरत चल रहे हैं।

    गांव ताहपुर निवासी अधिवक्ता राजीव पटेल ने बुधवार से तहसील परिसर में भूख हड़ताल शुरू की थी। उनका कहना था कि निजी जमीन पर सरकारी नाली का निर्माण करा दिया गया। इसे तुड़वाकर पुराने स्थान पर बनवाया जाए, जिससे वह खेत में फसल कर सकें। इसको लेकर बार एसोसिएशन छिबरामऊ के महासचिव चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। जुलूस निकालकर नारेबाजी की गई। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। एसडीएम देवेश कुमार गुप्ता व तहसीलदार राजू कुमार ने मौके की पड़ताल की। इसके बाद भी अभी तक समस्या लंबित है। अधिवक्ता भी भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं। सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। अधिवक्ता का कहना है कि इस बार आर पार की लड़ाई है। पुराने स्थान पर नाली निर्माण होने के बाद ही भूख हड़ताल से उठेंगे। एसडीएम देवेश कुमार गुप्त ने बताया कि मौके पर जाकर नाप कराई गई है। समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें