Kannauj News : गैंगस्टर और पूर्व सपा नेता और उसके भाइयों के दो वोट पर गरमाई सियासत, राज्यमंत्री असीम अरुण ने की कार्रवाई की मांग
कन्नौज में पूर्व सपा नेता और गैंगस्टर नवाब सिंह यादव और उसके भाइयों के दो मतदान केंद्रों पर वोट मिलने से राजनीति में हलचल है। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने वीडियो जारी कर कार्रवाई की मांग की है जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सरकार पर आरोप लगाने पर तंज कसा है।
जागरण संवाददाता, कन्नौज। पूर्व सपा नेता और गैंगस्टर नवाब सिंह यादव और उसके दो भाइयों के दो मतदान केंद्रों पर वोट मिलने से जिले में सियासत गरमा गई है। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने वीडियो जारी कर जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है, वहीं, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट कर अपनी ही सरकार में आरोप लगाने पर तंज कसा है।
वोट की दी जानकारी
सोमवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री व सदर विधायक असीम अरुण ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के बेहद करीबी और सपा सरकार में मिनी मुख्यमंत्री कहे जाने वाले गैंगस्टर नवाब सिंह यादव, उसके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलू यादव और कल्यान सिंह यादव के 2024 लोकसभा चुनाव में अड़गापुर में बूथ संख्या 233 पर वोट हैं। इसके अलावा शहर के ग्वाल मैदान बूथ संख्या 299 पर भी वोट हैं। गैंगस्टर नवाब सिंह दुष्कर्म के मामले में जेल में है।
वीडियो जारी कर दी जानकारी
राज्यमंत्री के जारी हुए वीडियो के बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि देखना है कि अपनी ही सरकार के कार्यकाल में धांधली का आरोप लगाने वालों को दिल्ली वाले हटाते हैं या लखनऊ वाले।
अब ये हटे नहीं तो घट तो जाएंगे ही। कभी-कभी ज्यादा होशियारी भारी पड़ जाती है। जिले में फर्जी वोट को लेकर इंटरनेट मीडिया पर अब सपा और भाजपा नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इससे सियासत तेज है। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के दो वोट बने हैं, तो जांच कर एक वोट काटा जाएगा। नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।