यूपी में इन युवाओं का अपना व्यापार करने का सपना टूटा! क्यों रिजेक्ट हुए CM Yuva Udyami के आवेदन?
कन्नौज में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 1700 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य है पर अभी तक केवल 516 को ही लाभ मिला है। बैंकों द्वारा 1182 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं जिससे युवा परेशान हैं। सरकार ब्याज मुक्त ऋण देना चाहती है लेकिन बैंकों की उदासीनता के कारण योजना का लाभ युवाओं तक नहीं पहुँच पा रहा है।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। जनपद में इस वर्ष 1700 युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत व्यापार शुरू करने के लिए ऋण दिया जाना है, लेकिन अभी तक केवल 516 युवाओं को ही इसका लाभ मिला है। 2200 आवेदन के सापेक्ष करीब 1182 आवेदन बैंकों ने निरस्त कर दिए हैं। बैंक इस योजना में रुचि नहीं ले रहे हैं। इस वजह से अधिक से अधिक युवाओं को ऋण नहीं मिल पा रहा है।
योजना के तहत युवा पांच लाख रुपये तक की लागत का व्यापार शुरू कर सकते हैं। सरकार की ओर से ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। योजना का लाभ 21 से 40 वर्ष तक के युवाओं को दिया जाना है। वित्त वर्ष 2025-26 में 1700 युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिए जाने का लक्ष्य है।
अप्रैल से अब तक करीब 2200 आवेदन आए हैं, जो लक्ष्य से अधिक हैं। साथ ही शिविर लगाकर आवेदन भी लिए जा रहे हैं। इसमें सिर्फ 516 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। 1182 से अधिक आवेदन अलग-अलग बैंकों ने विभिन्न कारण दिखाकर निरस्त कर दिए हैं।
कई युवाओं के आवेदन अभी भी बैंकों में लंबित हैं। आवेदन लंबित होने से युवा वर्ग काफी परेशान है। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त धनंजय सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक युवा आवेदन करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
बैंकों का सुस्त रवैया
बैंकों के शिथिल रवैये के कारण ही योजना का लाभ व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा। बैंक फार्म को रिजेक्ट कर देते हैं, जिसके कारण परेशानी होती है। युवाओं का कहना है कि सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योजना बना रही है लेकिन अड़चनों की वजह से उसका लाभ व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है।
बहुत से युवा उद्योग लगाना चाहते हैं, उनके ऋण आवेदन जिला उद्योग केंद्र से बैंकों में भेजे जा चुके हैं लेकिन बैंकों से ऋण पास नहीं हो पा रहा है। इस वजह से इस योजना का लाभ युवाओं को नहीं मिल पा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।