Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरवाजे पर यूरिन करने से रोका तो शुरू कर दी पिटाई, झगड़े में छह घायल

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 05:12 PM (IST)

    कन्नौज के छिबरामऊ के कछपुरा सैंसारपुर में रविवार देर रात लघुशंका करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और घायलों को अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दरवाजे पर लघुशंका करने का विरोध करने पर दो पक्ष भिड़े। जागरण

    संवाद सहयोगी, छिबरामऊ। ग्राम कछपुरा सैंसारपुर में रविवार देर रात दरवाजे पर लघुशंका करने के विरोध में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इससे दोनों पक्षों से महिला समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोकने पर भड़क गया आरोपित

    प्रेमचंद्र पुत्र हरिशरण निवासी कछपुरा ने बताया कि रविवार की रात वह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी दरवाजे के सामने रास्ते में गांव का ही राधेश्याम नाली में लघुशंका करने लगा।  जब उसे रोका तो वह भड़क गया। राधेश्याम ने अपने भाई कोतवाल, भतीजे जितेंद्र व चाचा के बेटे धर्मपाल के साथ मिलकर उनको व पुत्र अनुराग, भाई दिनेश, पत्नी रचना देवी, अनिल कुमार पुत्र सियाराम, के साथ अभद्रता कर उनको लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

    वहीं, दूसरे पक्ष से कोतवाल पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि पांच अगस्त की देर शाम आबादी की जगह को लेकर गांव के ही प्रेमचंद्र, दिनेश, शीला व अशोक ने उनके साथ अभद्रता कर मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।