Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधे सिर में लगातार दर्द, हो सकता माइग्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jun 2018 05:07 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, तिर्वा : कभी पढ़ाई का प्रेशर तो कभी परिजनों का दबाव, कुछ लोगों को घरेलू ि

    आधे सिर में लगातार दर्द, हो सकता माइग्रेन

    संवाद सहयोगी, तिर्वा : कभी पढ़ाई का प्रेशर तो कभी परिजनों का दबाव, कुछ लोगों को घरेलू विवाद का तनाव होने से सिर में दर्द होने लगता है। अधिकांश लोग सिर दर्द में साधारण दवाओं को खरीद कर खा लेते और तुरंत आराम मिल जाता है, लेकिन यह दिक्कत आपको लंबे समय के लिए बीमार कर सकती है। सिर में जब कभी दर्द होना तो आम बात हो सकती है। लगातार और आधे सिर से दर्द की शुरूआत होना, यह लक्षण माइग्रेन के होते हैं। माइग्रेन आपकी दिमागी क्षमता को कम कर देता और समय से इलाज न होने पर दिक्कत बढ़ती रहती है। इस दर्द की जांच डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन व एमआरआइ होने के बाद ही पुष्टि हो पाती है। इसका अधूरा इलाज भी खतरनाक होता है। माइग्रेन के लक्षण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -हल्का दर्द आधे सिर, एक आंख में लगातार होना

    -हल्के दर्द के बाद पूरे सिर में बहुत तेज दर्द

    -जी मिचलाना व दिनभर चिड़चिड़ापन रहना

    -याददाशत कमजोर होना व अधिक गुस्सा आना सिर दर्द की कारण

    -16 से 28 उम्र की युवतियां अधिक होती शिकार

    -खाली पेट रहना व आंखों में तेज रोशनी चुभना

    -शरीर में प्रोटीन की कमी होना व भूख न लगना

    -अधिक दबाव में पढ़ाई या फिर परिवार का प्रेशर इस प्रकार करें बचाव

    -30 मिनट में कुछ न कुछ खाएं और पानी पीएं

    -मानसिक तनाव को करें कम, बेफिक्र होकर रहें

    -एक माह लगातार दर्द, तो डॉक्टर से करें परामर्श

    -जो बातें व चीजें तकलीफ दें, उनसे करें परहेज क्या कहते हैं डॉक्टर

    माइग्रेन की दिक्कत धीरे-धीरे शुरू होती है। समय पर इलाज न मिलने पर मरीज मानसिक रोगी हो सकता। इलाज को अधूरा न छोड़े और सिर में दर्द होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर से ही पूरी जांचों के साथ इलाज कराएं।

    -डॉ. एषा श्रीवास्तव, राजकीय मेडिकल कालेज