Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:44 PM (IST)
छिबरामऊ में एक किरायेदार महिला को चोरी के आरोप में कमरे में बंद कर पीटा गया। आरोप है कि मकान मालिक और उसके साथियों ने महिला से मोबाइल कुंडल और अंगूठी छीनकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ । किराये के मकान में रह रही महिला पर छह हजार रुपये की चोरी का आरोप लगाकर उसे कमरे में बंद करके पीटा गया। महिला से दो मोबाइल फोन, कुंडल व अंगूठी छीनकर घर से भगा दिया गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नगर के मुहल्ला ऊंचा बिरतिया निवासी डोली पत्नी सुधांशु ने बताया कि वह किराये के मकान में रहती है। उसके मकान मालिक रोमा सिंह, शिवम, सरोज व बिट्टो उर्फ वैष्णवी ने छह हजार रुपये चोरी करने के झूठे आरोप में फंसाकर 15 सितंबर की रात 11 से दो बजे तक कमरा बंद करके उसके साथ मारपीट की।
झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी
रोमा सिंह उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने और जमानत न होने देने की धमकी देती है। उसके दोनों मोबाइल फोन, सोने के कुंडल व एक सोने की अंगूठी छीनकर घर से भगा दिया। वैष्णवी की शादी टूटने की वजह से आरोपित उससे रंजिश मानते हैं।
पीड़िता ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की थी। अब पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।