Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 90 सवारियों से भरी बस में आग, 24 जख्मी

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 10:34 AM (IST)

    आग लगने से अफरातफरी मच गई, बस से जल्दी नीचे उतरने के चक्कर में करीब 24 लोग चोटिल हो गए।

    आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 90 सवारियों से भरी बस में आग, 24 जख्मी

    कन्नौज (जेएनएन)। कन्नौज के सौरिख थानान्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर श्रावस्ती से राजकोट जा रही 90 सवारियों से भरी बस डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बस की इंजन की तरफ आग लग गई। घटना थाने की सकरावा चौकी क्षेत्र के नगला खेमकरन गांव के सामने हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा सोमवार को करीब रात 2.30 बजे हुआ। आग लगने से अफरातफरी मच गई। बस से जल्दी नीचे उतरने के चक्कर में करीब 24 लोग चोटिल हो गए। घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें: मुंबई की तरह लखनऊ को भी बनाया जाएगा सीसीटीवी सिटी

    थाना प्रभारी आरपी पांडेय ने बताया कि डिवाइडर से टकराने के कारण आग लगी। कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। बस पर सभी सवार मजदूरी करने के लिए ठेकेदार के साथ जा रहे थे।

    यह भी पढ़ें: नए साल पर पुराने लखनऊ को मिलेंगे कई तोहफे, बदलेगा नजारा