Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannauj News: फर्जी गेमिंग एप से ठगी में शामिल अब तक 14 लोग गिरफ्तार, इन देशों में फैला है कारोबार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:08 PM (IST)

    कन्नौज पुलिस ने फर्जी गेमिंग एप मामले में गोंडा के अरबपति हाफिज अली के भाई कायम अली को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि वह ठगी के गिरोह में शामिल था जिसका नेटवर्क पाकिस्तान नेपाल और दुबई तक फैला है। पुलिस ने अब तक 14 ठगों को गिरफ्तार किया है। हाफिज अली फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    फर्जी गेमिंग एप से ठगी में शामिल अरबपति हाफिज अली का भाई गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। फर्जी गेमिंग एप के मामले में पुलिस ने फरार गोंडा के अरबपति हाफिज अली के छोटे भाई कायम अली को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में सामने आया है कि गेमिंग एप से ठगी के गिरोह में कायम अली थी शामिल था। इससे पूछताछ के बाद उसे भी जेल भेज दिया गया है। अबतक इस मामले में पुलिस ने 14 ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर कोतवाली पुलिस ने 23 अगस्त को फर्जी गेमिंग एप से ठगी करने वाले 10 ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। छानबीन में पुलिस के सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क पाकिस्तान, नेपाल और दुबई तक फैला है। गिरोह में गोंडा के नवाबगंज निवासी अरबपति हाफिज अली भी शामिल है।

    फरार हाफिज अली की गिरफ्तारी के पुलिस दबिश दे रही हैं। वहीं रविवार को पुलिस ने बस स्टेशन के पास से हाफिज अली के छोटे भाई कायम अली को गिरफ्तार कर लिया। वह एक अधिवक्ता से मिलने कन्नौज शहर आया था। गिरोह में वह भी शामिल था।

    हाफिज अली के बैंक खातों से कायम अली भी लेनदेन करता था। पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार किए देवरिया निवासी सत्यम चौबे, कुशीनगर निवासी आशीष प्रताप और अलीगढ़ जिले के थाना बरलाके गांव मदारपुर निवासी मनमोहित कुमार उर्फ मनमोहन को जेल भेजा है।

    एसपी विनोद कुमार ने बताया कि फरार हाफिज अली ने नेपाल और पाकिस्तान में फर्जी गेमिंग एप से ठगी का नेटवर्क तैयार किया है। वहीं आशीष प्रताप ने दुबई में ठगी का कारोबार खड़ा किया है। गिरोह में अभी कई लोग शामिल है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner