Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा को अनाज का भोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jul 2021 06:25 PM (IST)

    संवाद सहयोगी तिर्वा सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में अषाढ़ की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने अन ...और पढ़ें

    Hero Image
    अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा को अनाज का भोग

    संवाद सहयोगी, तिर्वा : सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में अषाढ़ की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने अनाज का भोग लगाया। मंदिर के तीनों गेट बंद होने से श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं हो सके। इससे लोगों ने मंदिर के बाहर से परिक्रमा कर अनाज चढ़ाया। करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने आकर माथा टेका और मनौती मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को अषाढ़ की गुरु पूर्णिमा पर मां अन्नपूर्णा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को भी डेरा डाल दिया था। रात में श्रद्धालुओं के वाहनों की लाइनें लगने लगी थी। दिनभर में मंदिर में करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आकर मंदिर में माथा टेका। मंदिर का गेट करीब सुबह आठ बजे तक खुला रहा, लेकिन भीड़ बढ़ने पर मंदिर के तीनों गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर चारों ओर परिक्रमा की और अनाज चढ़ाया है। भक्तों ने कन्नौज में गंगा स्नान किया और देवी के दर्शन पहुंचे है। इसके बाद पंचवटी सरोवर के बीच स्थित मंदिर में दर्शन किए है। सुरक्षा को लेकर मंदिर में पुलिस व पीएसी बल रही।

    --------------------

    इन जगहों से आए श्रद्धालु

    दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार के अलावा यूपी के झांसी, उरई, जालौन, औरैया, इटावा, हरदोई, मैनपुरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, बांदा व ललितपुर समेत कई जिलों के श्रद्धालुओं ने आकर दर्शन किए है।

    ---------------------

    खेतों में डालने को ले गए मिट्टी

    दर्शन को आए श्रद्धालुओं का मानना है कि अन्नपूर्णा मंदिर परिसर की मिट्टी को ले जाकर अपने खेतों में डालने से अनाज की पैदावार अधिक होती है। एक वर्ष तक फसलों में न नुकसान होता और न कोई दैवीय आपदा होती है। साथ ही उपज में भी बढ़ोतरी होती है।

    -----------------

    पुलिस ने मेले में बंद कराई दुकानें

    परिसर में पूर्व से लगी दुकानें शनिवार सुबह खुल गई थी। दुकानों पर श्रद्धालु खरीदारी भी करने में जुटे गए थे। भीड़ मंदिर के चारों ओर जमा होने से पुलिस ने दुकानदारों पर लाठियां पटकनी शुरू कर दी। कोविड-19 के नियमों का पालन के लिए दुकानें बंद कराई। इससे श्रद्धालु परिसर में पूजा व परिक्रमा के बाद बाहर निकल गए थे।