Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन स्टाप कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर रोक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Sep 2021 06:05 PM (IST)

    फरमान - निदेशालय की गाइडलाइन से हटकर जारी किए निर्देश - कर्मियों में नाराजगी रोस्टर

    Hero Image
    वन स्टाप कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर रोक

    फरमान

    - निदेशालय की गाइडलाइन से हटकर जारी किए निर्देश

    - कर्मियों में नाराजगी, रोस्टर से पहले मिलता था अवकाश

    जागरण संवाददाता, कन्नौज : वन स्टाप सेंटर कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर रोक लगा दी गई है, जिस निदेशालय के पत्र का हवाला दिया गया है, उसमें साप्ताहिक अवकाश पर रोक लगाने की बात नहीं दी गई है।

    विनोद दीक्षित परिसर में संचालित वन स्टाप सेंटर महिला कर्मियों ने बताया कि उन्हें दिए जा रहे रोस्टर के अनुसार साप्ताहिक अवकाश पर प्रोबेशन विभाग ने रोक लगा दी है। महिला कल्याण निदेशक की तरफ से जारी पत्र का हवाला देकर यह बात स्पष्टीकरण देकर दर्शाई गई है। पत्र के अनुसार निर्धारित यह किया कि अब सिर्फ 22 दिन लगातार काम करने पर एक दिन मेडिकल अवकाश मिलेगा। इसके अलावा 11 सरकारी अवकाश दिए जाएंगे, जबकि निदेशालय से जारी पत्र में इन अवकाश के अलावा साफ लिखा है कि सेवाप्रदाता के माध्यम से तैनात कर्मियों को रोस्टर के अनुसार साप्ताहिक अवकाश देय होगा, लेकिन मनमानी कर साप्ताहिक अवकाश की बात न दर्शाकर रोक लगा दी है। प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी छोटेलाल भी निदेशक के पत्र का हवाला देते रहे। बाद में पलट गए और रोस्टर के अनुसार साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही। वहीं, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा ने बताया कि साप्ताहिक अवकाश सभी कर्मियों का अधिकार है। न देने पर संस्थान व संबंधित विभाग के अधिकारी कार्रवाई के दायरे में आते हैं। इसके लिए लेवर कोर्ट है। श्रम आयुक्त से शिकायत कर्मी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें