Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब सीसीटीवी कैमरे तोड़ उठा ले गए थे कबाड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 06:22 PM (IST)

    संवाद सहयोगी तिर्वा नगर पंचायत कार्यालय में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर चोरों न

    Hero Image
    खराब सीसीटीवी कैमरे तोड़ उठा ले गए थे कबाड़ा

    संवाद सहयोगी, तिर्वा : नगर पंचायत कार्यालय में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर चोरों ने वारदात की थी। चोर स्टोर में रखा कबाड़ उठा ले गए थे। चोरी सामान की कीमत दस हजार रुपये बताकर अधिशासी अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पंचायत कार्यालय में रविवार को चोरी की घटना हुई थी। यहां पहले से स्टोर रूम के रोशनदान की सरिया टूटी थी। चोर यहीं से अंदर घुसे थे। स्टोर रूम में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जो खराब थे, लेकिन चोरों से सही समझकर तोड़ दिए थे। स्टोर से चार फुंकी पड़ी सबमर्सिबल, सरकारी हैंडपंप के फूटे व खराब पाइप समेत अन्य कबाड़ उठा ले गए थे। अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि कोई सही व कीमती सामान परिसर में नहीं रखा था न ही बड़ी चोरी हुई है। सिर्फ कबाड़ का सामान चोरी गया है, जिसकी कीमत करीब दस हजार रुपये होगी। कैमरे ठीक कराए जाएंगे। चेयरमैन मीरा गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग दस लाख की चोरी की अफवाह फैला रहे हैं, जबकि करीब दस हजार रुपये का कबाड़ चोरी हुआ है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक एनएल सिंह ने बताया कि जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

    पूर्व में भी हो चुकी कार्यालय से चोरी

    नगर पंचायत कार्यालय में करीब छह माह पूर्व भी चोरों ने कबाड़ का समान निकाल लिया था। उसमें भी पुलिस को तहरीर दी गई थी, लेकिन उस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इस बार भी अभी तक तहरीर देने के 24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।