Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीओ कृषि को खाद दुकान में नहीं मिले बिक्री व स्टाक रजिस्टर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 07:06 PM (IST)

    - जिला कृषि अधिकारी से किसान ने की थी शिकायत - एडीओ कृषि ने कराया 138 बोरी का वितरण ...और पढ़ें

    Hero Image
    एडीओ कृषि को खाद दुकान में नहीं मिले बिक्री व स्टाक रजिस्टर

    - जिला कृषि अधिकारी से किसान ने की थी शिकायत

    - एडीओ कृषि ने कराया 138 बोरी का वितरण कराया

    संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: अधिक कीमत पर यूरिया बेचे जाने की शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों को मिली। एडीओ कृषि ने दुकान पर पहुंचकर निर्धारित कीमत पर खाद का वितरण कराया। उन्हें बिक्री व स्टाक रजिस्टर नहीं दिखाए गए।

    शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल फोन पर किसान ने शिकायत की। बताया कि सौरिख रोड स्थित एक दुकान पर अधिक कीमत पर खाद का वितरण कराया जा रहा है। इस पर जिला कृषि अधिकारी ने एडीओ कृषि को मामले की जांच के आदेश दिए। एडीओ कृषि रत्नेश कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। शिकायत करने वाले किसान से वार्ता की। किसान ने बताया कि उन्हें 340 रुपये में यूरिया दी गई है। इसकी निर्धारित कीमत 266.50 रुपये हैं। दुकानदार ने बताया कि बोरी के साथ एक पाउच भी दिया गया है। इसकी कीमत ली गई है। एडीओ कृषि ने पाउच आवश्यक न होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने स्टाक व बिक्री रजिस्टर मांगा। दुकानदार उपलब्ध नहीं करा सके। ई-पास मशीन दिखाई गई। इसमें 145 बोरी यूरिया स्टाक में थी। एडीओ कृषि ने 25 किसानों को 138 बोरी खाद का वितरण कराया। एडीओ कृषि रत्नेश कुमार दुबे ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी के निर्देश पर वह जांच को गए थे। किसान को 340 रुपये में एक पाउच सहित बोरी दी गई थी। निर्धारित कीमत पर 138 बोरी का वितरण कराया गया। दुकानदार ने बिक्री व स्टाक रजिस्टर नहीं दिखाया। ई-पास मशीन के हिसाब से स्टाक में केवल सात बोरी यूरिया रह गई थी। वहीं, मौके पर अधिक बोरी रखी थी। इसकी रिपोर्ट जिला कृषि अधिकारी को भेजी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें