Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वृहद गो-संरक्षण केंद्र पर पहुंचाए गए 93 गोवंश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 11:06 PM (IST)

    संवाद सहयोगी छिबरामऊ अस्थाई गोशालाओं में गोवंश की बेहतर व्यवस्था न होने पर उन्हें बृहद गो संरक्षण केंद्र पहुंचाया गया है। इसकी शुरुआत सचिवों की देखरेख में रविवार को की गई।

    Hero Image
    वृहद गो-संरक्षण केंद्र पर पहुंचाए गए 93 गोवंश

    संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: अस्थाई गोशालाओं में गोवंश की बेहतर व्यवस्था न होने पर उन्हें बृहद गो संरक्षण केंद्र पहुंचाया गया है। इसकी शुरुआत सचिवों की देखरेख में रविवार को की गई।

    विकासखंड छिबरामऊ के अंतर्गत कुल 96 ग्राम पंचायत हैं। इनमें 12 अस्थाई गोशाला संचालित हो रही है। इन गोशालाओं में करीब 550 गोवंश रहते हैं। अक्सर गोशाला में चारा पानी व उपचार का समुचित प्रबंध न होने की शिकायतें अधिकारियों को मिलती थी। प्रभारी बीडीओ ने प्रयास कर नगला दिलू स्थित बृहद गो संरक्षण केंद्र का काम पूरा कराया। रविवार को एडीओ समाज कल्याण सुनील कुमार मिश्रा व सचिवों की देखरेख गोवंश बुलवाए गए। गांव रंधीरपुर, रनवीरपुर, पंथरा, जसुआमई एवं अंतपुर से करीब 93 गोवंश केंद्र पर पहुंचे। कुंवरपुर लोधपुर के सचिव ज्ञानेंद्र सिंह का स्वास्थ्य खराब होने से यहां के गोवंश नहीं पहुंच सके। देर रात तक सचिव अनुज मिश्रा व रामनरेश गोवंश की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में लगे रहे। जिला उद्यान अधिकारी व प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जिन अस्थाई गोशाला में गोवंश की संख्या बेहद कम थी, उन सभी को नगला दिलू स्थित केंद्र में एक स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। इससे उनकी देखभाल हो सकेगी। नृत्य में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिले में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ड्रैगन डांस अकादमी में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें बच्चों को नृत्य, गायन के अलावा संगीत की विभिन्न विधाओं की जानकारी दी गई।

    प्रतियोगिता के बाद आयोजक गोविद मिश्रा ने बताया कि बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन करने के लिए एक प्लेटफार्म मुहैया कराए जाएगा, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के वह बच्चे भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें जिन्हें कानपुर, लखनऊ या अन्य बडे शहरों में जाने का मौका नहीं मिल पाता है। कार्यक्रम के दौरान डांस एकेडमी में मौजूद कई बच्चों ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया। ब्रेक डांस और स्टंट कर बच्चों ने खूब तालियां बटोरीं। इस मौके पर नायक, शुभम पाठक, शिव, नमन दीक्षित, अंजली दीक्षित, सारिका, निशु, शीलू, अमन, रिषभ सिसौदिया, लवम पाठक, राजा, अर्जुन, काव्या, गौरी के अलावा कई बच्चे और कलाकार मौजूद रहे।