Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने गिरेबान में झांक कर देखें राहुल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2011 07:55 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    सौरिख, अंप्र.: अपने को भावी प्रधानमंत्री बताने वाले राहुल गांधी पूरे प्रदेश में घूमकर सपा व दूसरे दलों पर शब्दवाण चला रहे हैं। पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिये। उनकी यूपीए सरकार में जितने घोटाले हुए उतने केंद्र की किसी सरकार में नहीं हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात सपा के राष्ट्रीय महासचिव दीपक मिश्रा ने भारतीय विद्यालय इंटर कालेज कायमपुर में हुए कार्यकर्ता महासम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का बुरा हाल है। मुख्यमंत्री मायावती ने गरीब जनता का पैसा पत्थरों और स्मारकों पर खर्च कर किसानों और व्यापारियों का शोषण किया है। सपा प्रदेश सचिव मनोज दीक्षित ने कहा कि जनता के पास सपा के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसलिये जनपद की तीनों सीटों पर सपा ही जीतेगी। पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह सभी विधानसभाओं में घूम-घूमकर बसपा और सपा पर कटाक्ष कर रहे हैं, उन्हें सोच लेना चाहिये कि यहां की जनता सिर्फ रोटी चाहती है, भ्रष्टाचार नहीं। जयकुमार तिवारी बउअन ने कहा कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के हाथ में पूरी केंद्र सरकार की चाबी है फिर भी देश में घोटले हो रहे हैं, राहुल जनता को गुमराह कर रहे हैं। तिर्वा विधानसभा से सपा प्रत्याशी विजय बहादुर पाल ने कहा कि इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को बदलने के लिये युवाओं को सकंल्प लेना होगा। सपा शासन में ही प्रदेश का विकास होगा। जिला पंचायत सदस्य चौ. मनीष यादव डंपी ने कहा कि समाजवादी सोच ही प्रदेश में परिवर्तन की क्रांति ला सकती है, इस अलख को अब जगाने का समय आ गया है। इससे पहले मनीष यादव डंपी, सुरेंद्र राठौर ने राष्ट्रीय महासचिव दीपक मिश्रा को पगड़ी पहनाकर व ऋतुराज यादव ने शाल भेंट कर सम्मानित किया। नरेंद्र सिंह यादव, श्रीकृष्ण यादव, एमपी सिंह, सत्तार अली, डा. एजाज हुसैन, भीखमलाल कोरी, श्रीकृष्ण सविता, शरद यादव, सलोवा जिलाध्यक्ष इंद्रेश यादव, परशुराम शाक्य, अरविन्द यादव, रामचंद्र सैनी, सत्तार कुरैशी मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर